Sports

खेल डैस्क : न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज चार रन पूरे करने की नायाब उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने 2860 गेंदों पर यह 4 हजार रन बनाए। ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2900 गेंदों पर 4 हजार रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर बाबर आजम है जिन्होंने 3079 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी। 

IND vs IRE, Rohit Sharma, Rohit sharma Most Sixes in International cricket, T20 world cup 2024, भारत बनाम आयरलैंड, रोहित शर्मा, रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के, टी20 विश्व कप 2024

 

यही नहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब ऐसे दो ही बल्लेबाज हैं जिनके वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार से ज्यादा रन हैं। देखें आंकड़े- 
विराट कोहली : टेस्ट में 8848, वनडे में 13848 और टी20 में 4038
रोहित शर्मा : टेस्ट में 4137, वनडे में 10709 और टी20 में 4026


टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
4038 रन : विराट कोहली, भारत
4026 रन : रोहित शर्मा, भारत
4023 रन : बाबर आजम, पाकिस्तान
3591 रन : पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड
3531 रन : मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड


रोहित शर्मा को यह नायाब उपलब्धि हासिल करने पर बीसीसीआई की ओर से भी बधाई दी गई।

 

टी20 आई में सबसे ज्यादा फिफ्टी
37 : विराट कोहली, भारत
36 : बाबर आजम, पाकिस्तान
30 : रोहित शर्मा, भारत 
28 : मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान
26 : डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया
रोहित भले ही इस रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर हैं लेकिन वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगााने के मामले में वह ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त तौर पर पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 5 शतक लगाए हैं। चार शतक के साथ सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर 3-3 शतक के साथ बाबर आजम और मोहम्मद वसीम हैं। 

 

 

रोहित के 600 छक्के पूरे
रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में तीन छक्के लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने 600वें अंतर्राष्ट्रीय छक्के भी पूरे कर लिए। रोहित ने 499वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की। इस लिस्ट में 551 पारियों में 553 छक्के लगाकर क्रिस गेल तो 508 पारियों में 476 छक्के लगाकर शाहिद अफरीदी बने हुए हैं। यही नहीं, रोहित ने टी20 विश्व कप इतिहास में 1000 रन भी पूरे कर लिए।

 

 


ऐसा रहा मुकाबला
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप-बुमराह ने जहां 2-2 विकेट निकाले तो भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने भले ही विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा लिया लेकिन रोहित शर्मा (52) और ऋषभ पंत (36) क्रीज पर जम गए और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड :
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज