Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने लंदन के ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला बराबर की। भारत ने टॉस हारने के बाद पहली पारी में करुण नायर के अर्धशतक (57) की बदौलत 224 रन बनाए। नायर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज पहली पारी में चल नहीं सका। लेकिन मोहम्मद सिराज (4) और प्रसिद्ध कृष्णा (4) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 247 पर रोक दिया जिसमें जैक क्रॉली और हैरी ब्रुक ने अर्धशतक लगाए। 

इंग्लैंड द्वारा मामूली बढ़त (23) के बाद भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक (118) और आकाशदीप (66), रविंद्र जडेजा (53) तथा वाशिंगटन सुंदर (53) के अर्धशतकों की बदलौत 396 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरूआत खराब रही लेकिन हैरी ब्रुक ने 19 रन पर मिले जीवनदार का फायदा उठाते हुए जो रूट (105) के बाद शतकीय पारी (ब्रुक 111) खेली। लेकिन करीबी मुकाबले में भारत ने मोहम्मद सिराज (5) और प्रसिद्ध कृष्णा (4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की। आइए जानते हैं इस जीत के तीन मुख्य खिलाड़ियों के बारे में - 

मोहम्मद सिराज 

मोहम्मद सिराज इस जीत के सबसे बड़े सूत्रधारों में से एक हैं जिन्होंने 9 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। सिराज ने पहली पारी में 16.2 ओवर में 5.30 की इकोनॉमी के रेट से 86 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए जिसमें ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक और जैकब बेथेल के बड़े विकेट्स शामिल थे। दूसरी इनिंग में भी सिराज का कमाल देखने को मिला जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने जैक क्रॉली, ओली पोप, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन और गस एटकिंसन को अपना शिकार बनाया। 

प्रसिद्ध कृष्णा 

कृष्णा ने भी सिराज की तरह ही पांचवें टेस्ट में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए जिसमें दोनों इनिंग्स में 4-4 विकेट्स उनके नाम रहे। कृष्णा ने पहली इनिंग में 3.90 की इकोनॉमी से 16 ओवर में 62 रन दिए और दूसरी इनिंग में 4.70 की इकोनॉमी से 27 ओवर में 126 रन दिए। कृष्णा ने जैक कॉली, बेन डकेट और जो रूट जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट्स चटकाए। 

रविंद्र जडेजा 

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भले ही पहली पारी में 9 रन पर आउट हो गए। लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने 77 गेंदों 53 रन बनाए। यह रन उनकी 68.83 की स्ट्राइक रेट से आए। इस दौरान उन्होंने जैक क्रॉली का कैच भी लपका। 

PunjabKesari

वाशिंगटन सुंदर 

वाशिंगटन सुंदर ने इस टेस्ट सीरीज के दौरान सभी को प्रभावित किया है खासकर अपनी बल्लेबाजी से। सुंदर ने पहली पारी में 55 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 26 रन की छोटी पारी खेली। लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने भारत को 400 के करीब स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया। सुंदर ने 46 गेंदों पर 115.22 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत को दूसरी इनिंग में 396 रन बनाने में मदद की जिससे गेंदबाजों को अपनी कला दिखाने का मौका मिला। 

PunjabKesari

यशस्वी जायसवाल 

पहली पारी में मात्र 2 रन पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी इनिंग में शानदार वापसी की और शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस दौरान पांच बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करते हुए ना सिर्फ शतक लगाया बल्कि स्कोर 273 तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी दूसरी इनिंग के दौरान 164 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाए। उन्होंने 71.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 14 चौके और 2 छक्के लगाए। 

PunjabKesari

आकाशदीप 

आकाशदीप, यह वह नाम है जिसने इस सीरीज के दौरान चुपचाप अपना काम किया और लोगों की नजरों में आए। पांचवां टेस्ट भी ऐसा ही रहा। पहली इनिंग में विकेट्स गिरने के कारण उन्हें रन बनाने का मौका नहीं मिला और वह शून्य पर नाबाद वापस लौट आए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पूरा फायदा उठाते हुए 94 गेंदों पर 66 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल थे। इस दौरान उन्होंने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इसके अलावा उन्होंने मैच में दो विकेट भी अपने नाम किए। हालांकि इसके लिए उन्होंने कुल 165 रन लुटाए जो काफी ज्यादा थे।