Sports

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने इंग्लैंड से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेल गया पहला टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। अर्शदीप ने शुरूआती ओवरों में ही इंग्लैंड को झटके दे दिए। इसके वरुण वक्रवर्ती ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को 132 रन तक रोक दिया। कप्तान जोस बटलर ने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम को सैमसन और अभिषेक ने तेजतर्रार शुरूआत दी। सैमसन ने जहां 26 रन बनाए तो वहीं, अभिषेक ने 34 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 79 रनों का योगदान दिया। अंत में तिलक वर्मा और हार्दिक ने टीम इंडिया को 7 विकेट से मैच जितवाया।

 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : वरुण के चक्रव्यूह में फंसे अंग्रेज, ढह गए डंडे, ब्रूक-लिविंगस्टोन कभी नहीं भूलेंगे

 

यह भी पढ़ें :  IND vs ENG : 430 दिन बाद भी अनफिट मोहम्मद शमी, पहले टी20 की प्लेइंग 11 से बाहर

 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : अर्शदीप सिंह का बड़ा रिकॉर्ड, भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज बने

 

 

इंग्लैंड : 132-10 (20 ओवर)

अर्शदीप ने दी अच्छी शुरूआत : टीम इंडिया को पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने सफलता दिला दी। उन्होंने फिल सॉल्ट को ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन के हाथों कैच आऊट करा दिया। इंग्लैंड का अभी खाता भी नहीं खुला था। अर्शदीप यही नहीं रुके। उन्होंने तीसरी ओवर में बेन डकेट को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। डकेट ने 4 ही रन बनाए। इसी के साथ अर्शदीप भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। 

वरुण ने निकाले एक ओवर में 2 विकेट : टीम इंडिया ने 17 रन पर दो विकेट ले लिए थे लेकिन इसके बाद इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर क्रीज पर टिक गए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के एक ओवर में 4 चौके लगाकर अपने इरादे दिखा दिए। उन्होंने टीम का स्कोर 50 पार कराया। लेकिन 8वां ओवर इंग्लैंड के लिए खराब गया। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पहले हैरी ब्रूक तो बाद में लियाम लिविंगस्टोन का पवेलियन की राह दिखा दी। 

बटलर ने बनाए 64 रन : एक अकेले जोस बटलर ने एक छोर संभाले रखा और 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान जैकब बीथल 14 गेंदों पर 7 तो जेमी ओवरर्टर 2 रन बनाकर आऊट हो गए। अक्षर ने जब एटकिंसन की भी विकेट निकाल दी तो बटलर का भी सब्र टूट गया। उन्होंने वरुण की गेंद पर आऊट होने से पहले 44 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।

आर्चर ने दिया सहारा : 109 रन पर 8 विकेट गिर जाने के बाद जोफ्रा आर्चर ने कुछ हद तक पारी को संभाला और 132 तक पहुंचाया। आर्चर ने 12 तो आदिल राशिद ने 8 रन बनाए। वुड आखिरी गेंद पर रन आऊट हो गए। इंग्लैंड से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। वहीं, तेज पिच पर भारतीय स्पिनरों ने विकेट निकालकर सबको हैरान भी कर दिया।

 

 

भारत : 133-3 (12.5 ओवर)

सैमसन ने एक ओवर में बटोरे 22 रन : टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग पर संजू सैमसन आए। उन्होंने पहले ओवर में 1 ही रन बनाया लेकिन दूसरे ओवर में गस एटकिंसन को 22 रन जड़ दिए। सैमसन ने उसे 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। अगली ओवर में जब अभिषेक ने आर्चर को निशाना बनाया तो बटलर ने मार्क वुड को गेंदबाजी के लिए बुलाया। वुड ने 154 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदें फेंकी जिससे सैमसन के बल्ले पर अंकुश लगा। आखिर 5वें ओवर में आर्चर की गेंद पर सैमसन 26 रन बनाकर आऊट हो गए।

सूर्यकुमार शून्य पर आऊट : सैमसन के आऊट होने के बाद क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए। लेकिन वह भी आर्चर के आगे टिक नहीं पाए और शून्य पर ही आऊट हो गए। इससे भारत का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 45 हो गया। क्रीज पर आए तिलक वर्मा ने भी आते ही बड़े शॉट लगाए जिससे इंग्लैंड के गेंदबाज लय भटक गए। अभिषेक ने भी इसका जमकर फायदा उठाया।

अभिषेक ने 20 गेंदों पर लगाई फिफ्टी : अभिषेक ने शुरूआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर आक्रमण जारी रखा। उन्होंने 20 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 12वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर आऊट हुए लेकिन तब तक वह 34 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 79 रन बना चुके थे। टीम को जीतने के लिए 8 रनों की ही जरूरत थी। तभी तिलक वर्मा ने बड़े शॉट लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर 2 विकेट निकालने में सफल रहे।



दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत  : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड :  बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड