Sports

खेल डैस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार शाम कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हो गया है। बहरहाल, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अर्शदीप ने शुरूआती ओवरों में ही इंग्लैंड को दो झटके दे दिए। कप्तान जोस बटलर ने ही एक छोर संभाला और 44 गेंदों पर 68 रन बनाए। इसके बाद हैरी ब्रूक ने 17 रनों का योगदान दिया। पुछल्ले बल्लेबाजों ने स्कोर 132 तक पहुंचाया। भारत के लिए वरुण ने 3, हार्दिक, अर्शदीप और हार्दिक ने 2-2 विकेट लिए।

 

भारत : 

सैमसन ने एक ओवर में बटोरे 22 रन : टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग पर संजू सैमसन आए। उन्होंने पहले ओवर में 1 ही रन बनाया लेकिन दूसरे ओवर में गस एटकिंसन को 22 रन जड़ दिए। सैमसन ने उसे 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। अगली ओवर में जब अभिषेक ने आर्चर को निशाना बनाया तो बटलर ने मार्क वुड को गेंदबाजी के लिए बुलाया। वुड ने 154 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदें फेंकी जिससे सैमसन के बल्ले पर अंकुश लगा। आखिर 5वें ओवर में आर्चर की गेंद पर सैमसन 26 रन बनाकर आऊट हो गए।
 

.

 

 

इंग्लैंड : 132-10 (20 ओवर)

अर्शदीप ने दी अच्छी शुरूआत : टीम इंडिया को पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने सफलता दिला दी। उन्होंने फिल सॉल्ट को ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन के हाथों कैच आऊट करा दिया। इंग्लैंड का अभी खाता भी नहीं खुला था। अर्शदीप यही नहीं रुके। उन्होंने तीसरी ओवर में बेन डकेट को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। डकेट ने 4 ही रन बनाए। इसी के साथ अर्शदीप भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। 

वरुण ने निकाले एक ओवर में 2 विकेट : टीम इंडिया ने 17 रन पर दो विकेट ले लिए थे लेकिन इसके बाद इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर क्रीज पर टिक गए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के एक ओवर में 4 चौके लगाकर अपने इरादे दिखा दिए। उन्होंने टीम का स्कोर 50 पार कराया। लेकिन 8वां ओवर इंग्लैंड के लिए खराब गया। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पहले हैरी ब्रूक तो बाद में लियाम लिविंगस्टोन का पवेलियन की राह दिखा दी। 

बटलर ने बनाए 64 रन : एक अकेले जोस बटलर ने एक छोर संभाले रखा और 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान जैकब बीथल 14 गेंदों पर 7 तो जेमी ओवरर्टर 2 रन बनाकर आऊट हो गए। अक्षर ने जब एटकिंसन की भी विकेट निकाल दी तो बटलर का भी सब्र टूट गया। उन्होंने वरुण की गेंद पर आऊट होने से पहले 44 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।

आर्चर ने दिया सहारा : 109 रन पर 8 विकेट गिर जाने के बाद जोफ्रा आर्चर ने कुछ हद तक पारी को संभाला और 132 तक पहुंचाया। आर्चर ने 12 तो आदिल राशिद ने 8 रन बनाए। वुड आखिरी गेंद पर रन आऊट हो गए। इंग्लैंड से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। वहीं, तेज पिच पर भारतीय स्पिनरों ने विकेट निकालकर सबको हैरान भी कर दिया।

 

 

सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। विकेट चिपचिपा लग रहा है, बाद में ओस पड़ेगी। यह बाद में और भारी हो जाएगा। लड़के अद्भुत रहे हैं। इस श्रृंखला को देखते हुए तैयारियां अच्छी रही हैं। दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। यह एक अच्छा सिरदर्द है, हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते हैं।

जोस बटलर ने कहा कि अच्छा विकेट लग रहा है, निश्चित तौर पर अच्छा मैच होगा। आसपास कुछ ओस होगी। यह एक शानदार मैदान है, इन परिस्थितियों में भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है। हर कोई अच्छी स्थिति में है। एक साथ रहना अच्छा है। मैकुलम कार्यभार संभाल रहे हैं, उनके पास काफी अनुभव है। यह एक चुनौती होगी।

 

 

मैच के रोचक आंकड़े
- तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 2024 से टी20 क्रिकेट में कुल 4304 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनकी संयुक्त स्ट्राइक रेट 167.53 है।

- अर्शदीप सिंह 2024 के बाद से टी20ई में तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 18 पारियों में 10.8 की स्ट्राइक रेट से 36 विकेट लिए हैं।

- आईपीएल 2024 में, ईडन गार्डन्स में स्पिनरों की इकोनॉमी रेट 8.73 थी, जबकि पेसर्स की इकोनॉमी 11.2 थी।

- पावरप्ले में गेंदबाजी इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय रही है। जनवरी 2024 के बाद से, इंग्लैंड की 1-6 ओवर की अवधि में 9.14 की इकॉनमी दर रही है। उन्होंने इस चरण में केवल 27 विकेट भी लिए हैं, जो दूसरा सबसे कम है।

 


ईडन गार्डन में भारत बनाम इंग्लैंड

कुल टी20 मैच - 7 
भारत - 6 जीत 
इंग्लैंड - एक जीत
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र मैच 2011 में गंवाया था।

 


पिच रिपोर्ट  
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। यह अच्छी उछाल देती है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह धीमी होती जाती है और स्पिनरों को मौका मिलता है। इस मैदान पर 2016 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान ने सर्वाधिक 201/5 रन बनाए थे। भारत यहां 186/5 रन बना चुका है।

वेदर रिपोर्ट 
22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टी20 मैच के दौरान कोलकाता में आसमान आमतौर पर साफ रहने की उम्मीद है। दिन में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और रात में 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की संभावना सात प्रतिशत से कम रहेगी। नमी का स्तर 77 प्रतिशत तक होगा।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत  : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड :  बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड