खेल डैस्क : कोलकाता के ईडन गार्डन में अर्शदीप ने अपनी जादुई गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में फिल सॉल्ट के बाद बेन डकेट का विकेट लेते ही वह टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप यह उपलब्धि सबसे तेज (60 पारियां) हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं। उनके बाद 69 पारियों में 89 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह खड़े हैं। हार्दिक पांड्या के भी मैच शुरू होने तक 89 विकेट थे लेकिन यह विकेट उन्हें 110 पारियों में मिले हैं। उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के दौरान ही अर्शदीप भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाए।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट (भारत)
97 विकेट : अर्शदीप सिंह
96 विकेट : युजी चहल
90 विकेट : भुवनेश्वर कुमार
89 विकेट : जसप्रीत बुमराह
89 विकेट : हार्दिक पांड्या
अर्शदीप सिंह 2024 के बाद से टी20ई में तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 18 पारियों में 10.8 की स्ट्राइक रेट से 36 विकेट लिए। यही नहीं, बीते दिनों खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने कुछेक पारियों में बल्ले से रन तो बनाए ही साथ ही साथ सर्वाधिक 20 विकेट लिए। इसी प्रदर्शन के कारण अर्शदीप को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना गया था।
भारत के लिए पहले ओवर में सर्वाधिक टी20 विकेट
18 : भुवनेश्वर कुमार
7 : अर्शदीप सिंह
4 : रवि अश्विन
3 : आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड : बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड