Sports

xखेल डैस्क : टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम टेस्ट जीतकर इंगलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी है। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जब इंगलैंड 399 रन का पीछा कर रही थी तभी बुमराह ने 3 तो अश्विन ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को 106 रन से जीत दिला दी। हैदराबाद टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया की जीत को लेकर कई बड़े कारक रहे। आइए जानते हैं 5 हीरोज के बारे में जिन्होंने सीरीज में भारत को बराबरी दिलाने के लिए शानदार काम किया।

IND vs ENG 2nd Test, Visakhapatnam Test, india vs england, ind vs eng, cricket news, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, विशाखापत्तनम टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट समाचार


यशस्वी जायसवाल
जायसवाल ने पहली पारी में 209 रन बनाकर भारतीय टीम को फ्रंट फुट पर ला खड़ा किया था। जायसवाल की यह पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि भारतीय टीम की ओर से कोई अन्य बल्लेबाज 34 से ज्यादा रन नहीं बना पाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक छोर संभालते हुए स्कोर 396 तक पहुंचा दिया।

IND vs ENG 2nd Test, Visakhapatnam Test, india vs england, ind vs eng, cricket news, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, विशाखापत्तनम टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट समाचार

 


जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह के पहली पारी में 45 रन देकर लिए गए 6 विकेट भारत को लीड दिलाने में सफल रहे थे। बुमराह का यह स्पैल इसलिए भी खास था क्योंकि इंगलैंड के टॉप 3 बल्लेबाजों ने 22.3 ओवर में ही स्कोरबोर्ड पर 114  रन टांग दिए थे। लेकिन इसके बाद बुमराह आंधी की तरह आए और लगातार विकेट निकाले और इंगलैंड को 253 रन पर रोक दिया। भारत को 143 रन की लीड मिली। 

 

IND vs ENG 2nd Test, Visakhapatnam Test, india vs england, ind vs eng, cricket news, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, विशाखापत्तनम टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट समाचार


रविचंद्रन अश्विन
भारत को जीत दिलाने में अश्विन की भूमिका भी कम नहीं रही। पहली पारी में अश्विन ने 11 ओवर में 61 रन दे दिए थे जबकि उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा था। लेकिन दूसरी में अश्विन ने ओली पोप, जो रूट और बेन डंकेट के विकेट निकाल दिए जिससे टीम इंडिया को मुकाबला जीतने में आसानी रही। अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20 तो दूसरी पारी में 29 रन बनाए। 

 

IND vs ENG 2nd Test, Visakhapatnam Test, india vs england, ind vs eng, cricket news, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, विशाखापत्तनम टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट समाचार


शुभमन गिल
टेस्ट में जमने के बाद विकेट फेंकने के चलते शुभमन खूब निंदा का शिकार हो रहे थे। शुभमन पहली पारी में 34 ही रन बना पाए थे। अगर वह दूसरी पारी में रन नहीं बना पाते तो उनका प्लेइंग 11 में टिके रहना आसान न होता। लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में महत्वपूर्ण शतक लगाकर अपनी टीम को 399 रन की लीड दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यही नहीं, शुभमन ने पहली पारी में 4 कैच भी पकड़े। दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल भी हो गए लेकिन उनके प्रयास तब तक टीम इंडिया को जीत दिला चुके थे।

IND vs ENG 2nd Test, Visakhapatnam Test, india vs england, ind vs eng, cricket news, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, विशाखापत्तनम टेस्ट, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट समाचार

 


अक्षर पटेल 
भारतीय ऑलराऊंडर ने पूरे मैच में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। पहली पारी में 27 रन बनाने के बाद उन्होंने गेंद पकड़ते हुए खतरनाक नजर आए जैक क्रॉउली का विकेट भी निकाला था। क्रॉउली 76 रन बनाकर इंगलैंड को मजबूत कर रहे थे लेकिन अक्षर ने उनका विकेट निकालकर मैच भारत की ओर मोड़ दिया था। दूसरी पारी में जब जायसवाल, रोहित, श्रेयस, पाटीदार जल्द आऊट हो गए थे तो अक्षर ने 45 रन बनाकर शुभमन का साथ दिया जिससे भारत को अच्छी लीड मिली थी।