खेल डैस्क : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने शानदार शुरूआत की। शमी के हर्षित राणा और अक्षर ने 35 रन पर बांग्लादेश के 5 विकेट निकाल दिए। इस दौरान दूसरी ही ओवर में विराट कोहली द्वारा बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो का पकड़ा गया कैच बड़ा रिकॉर्ड बना गया। विराट अब भारत के लिए वनडे फार्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी पर पहुंच गए हैं। अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था जबकि कोहली ने इसे 297 मैचों में ही हासिल कर लिया। देखें आंकड़े-
भारत के लिए सर्वाधिक कैच (वनडे)
156 मोहम्मद अजहरुद्दीन
156 विराट कोहली
140 सचिन तेंदुलकर
124 राहुल द्रविड़
102 सुरेश रैना
ओवरऑल लिस्ट में तीसरे स्थान पर
वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अभी भी महेला जयवर्द्धने के नाम पर है जिन्होंने 448 मैचों में 218 कैच पकड़े हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (375 मैच, 160 कैच) का नाम आता है। इसके बाद 156 कैच के साथ विराट कोहली है। अजहरुद्दीन के भी 156 कैच है। उम्मीद है कि कोहली इस टूर्नामेंट में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वहीं, इस लिस्ट में 5वें स्थान पर 142 कैच के साथ न्यूजीलैंड के रोस टेलर बने हुए हैं।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी मिलते ही बांग्लादेश 8.3 ओवर में 35/5 पर सिमट गया था लेकिन हृदय और अली ने टीम को 228 तक पहुंचा दिया। भारत की खराब फील्डिंग (तीन कैच छूटे) ने बांग्लादेश को मैच में वापसी करने की इजाजत दी। हालांकि शमी की देर से की गई स्ट्राइक के कारण बांग्लादेश 250 रन भी पार नहीं कर पाया। भारत को अब अपने ओपनर को जीतने के लिए 229 रनों की जरूरत है। मैच में तौहीद अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने में सफल रहे। वहीं, शमी ने भी वनडे में 104 मैचों में 200 विकेट पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले संयुक्त तौर पर मात्र दूसरे गेंदबाज हैं।