स्पोर्ट्स डैस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर सीरीज अब खत्म हो चुकी है। भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया, लेकिन अब बारी है वनडे सीरीज का रोमांच देखने की...जी हां अब दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। मैच कब और कहां होंगे...हम आगे जिक्र करेंगे, लेकिन खास बात यह है कि पहले मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। और यह जिम्मेदारी है टीम की कमान संभालने की। दरअसल, नियमित कप्तान रोहित शर्मा किसी करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर रहने वाले हैं। उन्होंने 19 फरवरी को इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी थी। लेकिन वह आखिरी दो मैचों में टीम में वापसी करते नजर आएंगे।
आपको बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को होने जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। फिर इसके बाद 19 तारीख को विशाखापट्टनम में और फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच चेन्नई में खेला जाएगा। सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा। सभी मैच डे-नाइट हैं और तीनों मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। वहीं सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+हॉटस्टार एप्प पर देख सकते हैं।
अगर वनडे सीरीज में टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाती है तो इसमें शामिल कई खिलाड़ी आगामी वनडे विश्व कप का टिकट हासिल करने की दाैड़ में शामिल रहेंगे जो अक्तूबर में शुरू होने जा रहा है। यह सीरीज टूर्नामेंट के लिहाज से काफी मायने रखने वाली है। अगर कोई खराब फॉर्म में गुजरा तो उसके लिए मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं।
ऐसी हैं दोनों टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) (पहले मैच में नहीं होंगे), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा