Sports

दुबई : अतीत में ऐसा करने में भले ही वे नाकाम रहे हों लेकिन इस बार स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन और हालात से वाकफियत के दम पर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिले हर जख्म पर मरहम लगाने का इरादा होगा। इसके साथ ही 2023 में अपनी धरती पर विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी यह सुनहरा मौका है जब भारत के 10 मैचों के अश्वमेध अभियान पर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नकेल कसी थी। 

यह उतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बगैर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है। कुछ दिन पहले लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रन के लक्ष्य को हासिल करके उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया है। भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी। 

हेड टू हेड (वनडे)

कुल मैच - 151
भारत - 57 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 84
नोरिजल्ट - 10 

हेड टू हेड (चैम्पियंस ट्रॉफी) 

कुल मैच - 4
भारत - 2 जीत
ऑस्ट्रेलिया - एक जीत
नोरिजल्ट - एक 

पिच रिपोर्ट 

रविवार को दुबई में ग्रुप ए के आखिरी मैच में भारत के खिलाफ 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 205 रन पर आउट हो गई। भारत के 10 में से 9 विकेट स्पिनरों के खाते में गए। सेमीफाइनल की पिच भी धीमी रहने और स्पिनरों को मदद करने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की उम्मीद है क्योंकि ओस की अनुपस्थिति में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। 

मौसम 

मंगलवार को दुबई के लिए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मौसम साफ और धूप वाला रहेगा। तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जो दोनों टीमों के लिए खेलने के लिए आदर्श स्थिति होगी। तापमान 24 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती। 

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा।