Sports

खेल डैस्क : मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 5 विकेट निकालने में सफल रहे। शमी ने पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया। वह जब भी स्पैल फेंकने आते थे, विकेट ले जाते थे। बहरहाल, शमी 16 साल बाद घरेलू मैदान पर 5 विकेट लेने वाले प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले 2007 में जहीर गांव ने बतौर तेज गेंदबाज मडगांव में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट
5/43 - कपिल देव, ट्रेंट ब्रिज, 1983
6/42 - अजीत अगरकर, मेलबर्न, 2004
5/51 - मोहम्मद शमी, मोहाली, 2023

 


विंडीज-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
शमी ने पहले वनडे में पांच विकेट लेने के साथ ही अपने विकेटों की संख्या 169 कर ली है। वह विंडीज-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वह विंडीज के लिए खिलाफ 18 मैचों में 37 विकेट तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मुकाबलों में इतने ही विकेट ले चुके हैं। यही नहीं, शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 मैचों में 25 विकेट, इंगलैंड के खिलाफ 14 मैचों में 21 विकेट तो साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

 


मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 276 रन बनाए। डेविड वार्नर (51), जोश इंगलिस (45) और स्टीव स्मिथ (41) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। शमी ने पांच विकेट हासिल किए जबकि बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा
भारत : शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।