Sports

नई दिल्ली : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने बीते दिनों किंग्स्टन  के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में 257 रनों से जीत हासिल कर पहली बार विंडीज को उसके घर में क्लीन स्विप किया। टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेटर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्रम में छाए रहे। भारत की ओर से हनुमान विहारी टॉप स्कोरर रहे। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में सर्वाधिक 13 विकेट चटकाईं।  
देखें सीरीज के दौरान बने कुछ रिकॉर्ड-

सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज
289 हनुमा विहारी, भारत
271 अजिंक्य रहाणे, भारत
136 विराट कोहली, भारत
104 जेसन होल्डर, भारत
101 केएल राहुल, भारत

सर्वश्रेष्ठ औसत (टॉप-5)

IND v WI Test series 2019 Stats :hanuma vihari become leading scorer
96.33 हनुमा विहारी, भारत
90.33 अजिंक्य रहाणे, भारत
38.00 ईशांत शर्मा, भारत
37.50 रविंद्र जडेजा, भारत
34.00 विराट कोहली, भारत

सबसे ज्यादा विकेट (टॉप 5)
13 जसप्रीत बुमराह, भारत
11 ईशांत शर्मा, भारत
9 केमर रोच, वेस्टइंडीज
9 मोहम्मद शमी, भारत
8 जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज

सबसे अच्छी इकोनमी
2.14 जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज
2.35 केमर रोच, वेस्टइंडीज
2.44 जसप्रीत बुमराह, भारत
2.70 रहकीम कार्नवाल, भारत
2.72 ईशांत शर्मा, भारत

कुछ अच्छी चीजें जो इस टेस्ट सीरीज के दौरान देखने को मिलीं

IND v WI Test series 2019 Stats :hanuma vihari become leading scorer
1. विराट कोहली ने दोनों टेस्ट में एक ही टीम रखी।
2. हनुमा विहारी ने पहला टेस्ट शतक लगाया।
3. जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से खुद को साबित किया।
4. ईशांत शर्मा की बल्लेबाजी सुधरी।
5. अजिंक्य रहाणे : 18 महीने बाद फॉर्म में हुई वापसी

एक सीरीज में विंडीज की सबसे कम बल्लेबाजी औसत
14.95 बनाम भारत 2019 (घरेलू)
15.77 बनाम श्रीलंका 2005 (विदेशी)
15.80 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2015 (घरेलू)
16.10 बनाम इंगलैंड 1928 (विदेशी)
16.72 बनाम बांगलदेश 2018/19 (विदेशी)

वैस्टइंडीज में टैस्ट में विराट कोहली

IND v WI Test series 2019 Stats :hanuma vihari become leading scorer
2011 : टैस्ट डैब्यू
2016 : मेडन टैस्ट दोहरा शतक
2019 : भारत के सबसे सफल टैस्ट कप्तान

विदेशी में भारत की सबसे बड़ी जीत (रन से)
318 बनाम विंडीज, नॉर्थ साऊंड 2019
304 बनाम श्रीलंका, गाले 2017
279 बनाम इंगलैंड, लीड्स 1986
278 बनम श्रीलंका, कोलंबो 2015
272 बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 1967/68
257 बनाम विंडीज, किंग्स्टन 2019*
237 बनाम विंडीज, ग्रोस आइलेट 2017

भारत के कप्तानों के लिए सबसे अधिक टेस्ट जीत
28 विराट कोहली (48 टेस्ट)
27 एमएस धोनी (60)
21 सौरव गांगुली (49)
14 मोहम्मद अजहरुद्दीन (47)