Sports

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की उत्सुकता टीम इंडिया को बांगलादेश के खिलाफ राजकोट के मैदान पर खेले गए अहम मैच में धरातल की ओर ले गई। दरअसल, बांगलादेश टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी। छठे ओवर में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लिटन दास (Liton Das) को स्टंम्प आऊट तो करवा दिया लेकिन जब इसका रिप्ले देखा गया तो पता चला कि ऋषभ पंत ने बॉल विकेट से पहले ही पकड़कर स्टंम्प से लगा दी थी। जबकि नियम यह कहते हैं कि स्टंम्प करने के लिए विकेटकीपर को स्टंम्प्स से पीछे खड़ा होना होता है।

ऋषभ पंत से हुई गलती 

इसी नियम का फायदा लिटन दास को मिल गया। ऋषभ पंत जोकि तेजी के साथ लिटन दास को स्टंप आऊट कर खुशी मना रहे थे, थर्ड अंपायर द्वारा नॉट आऊट दिए जाने के बाद मायूस हो गए। 
VIDEO 

ऋषभ पंत हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल