Sports

नई दिल्ली : भारत और बांगलादेश के बीच इंदौर के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान मयंक अग्रवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़कर सबको प्रभावित किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी मयंक ने दोहरा शतक जड़ा था। अब इंदौर के मैदान पर मयंक ने करियर का दूसरा शतक लगाया तो इससे भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पवेलियन में बैठे जोश में नजर आए। दरअसल, दोहरा शतक लगाने के बाद मयंक ने पवेलियन की ओर अभिवादन स्वीकार करने के लिए बैट उठाया था। तभी भारतीय कप्तान ने उन्हें क्रीज पर जमे रहने और तिहरा शतक लगाने का ईशारा किया गया। देखें वीडियो-

बता दें कि भारतीय टीम इंदौर टेस्ट के दौरान मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बांगलादेश की टीम को पहले दिन मात्र 150 रन पर सिमेटने के बाद भारतीय टीम ने पहले दिन एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने तो दोहरा शतक तो जड़ा ही साथ ही साथ दर्शकों को रहाणे के 82 रनों के अलावा उमेश यादव और रवींद्र जडेजा की धुआंधार पारी भी देखने को मिली। भारतीय टीम के अब 493 रन हो गए हैं।