Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : साल 2023 में भारतीय टीम का सफल धमाकेदार परफाॅर्मेस के साथ शुरू हुआ है। इसका तोहफा अब आईसीसी द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिंग के रूप में मिली है। भारतीय टीम अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 टीम बन चुकी है। खास बात यह है कि भारतीय टीम टी20आई में भी पहले नंबर पर काबिज है, हालांकि वनडे क्रिकेट रैंकिंग में थोड़ा पीछे है। 50 ओवर के क्रिकेट में भारत चौथे नंबर पर है।

टीम इंडिया के टेस्ट रैंकिंग में रेटिंग अंक 115 हैं। भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश में खेली थी और उसे 2-0 से जीता था। उसने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा किया है। ऑस्ट्रेलिया भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। उसके 111 रेटिंग अंक हैं। दोनों टीमें अगले महीने चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं। इस साल की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भाग्य काफी हद तक उस सीरीज पर निर्भर करेगा। फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी यह काफी स्पष्ट होगा। इसके अलावा अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करता है तो भारत 122 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगा. उस परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर लुढ़क जाएगा और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर आ जाएगा।

PunjabKesari

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (17 जनवरी को अपडेट की गई)
1. भारत - रेटिंग अंक- 115
2. ऑस्ट्रेलिया - रेटिंग अंक- 111
3. इंग्लैंड - रेटिंग अंक- 106
4. न्यूजीलैंड - - रेटिंग अंक- 100
5. दक्षिण अफ्रीका - रेटिंग अंक- 85
6. वेस्टइंडीज - रेटिंग प्वाइंट- 79
7. पाकिस्तान - रेटिंग प्वाइंट- 77
8. श्रीलंका - रेटिंग अंक- 71
9. बांग्लादेश - रेटिंग प्वाइंट- 46
10. जिम्बाब्वे - रेटिंग अंक- 25

आईसीसी टी20 रैंकिंग (11 जनवरी के अपडेट के अनुसार)
1. भारत - रेटिंग अंक- 267
2. इंग्लैंड - रेटिंग अंक- 266
3. पाकिस्तान - रेटिंग अंक- 258
4. दक्षिण अफ्रीका - रेटिंग अंक- 256
5. न्यूजीलैंड - - रेटिंग अंक- 252
6. ऑस्ट्रेलिया - रेटिंग अंक- 251
7. वेस्टइंडीज - रेटिंग अंक- 236
8. श्रीलंका - रेटिंग अंक- 236
9. बांग्लादेश - रेटिंग प्वाइंट- 222
10. अफगानिस्तान - रेटिंग प्वाइंट- 217

वहीं वनडे क्रिकेट में भारत चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड शीर्ष (रेटिंग 117) पर है। इसके बाद क्रमश: इंग्लैंड (रेटिंग 113), ऑस्ट्रेलिया (रेटिंग 112) और भारत (रेटिंग 110) हैं।