Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पुरुष वर्ग में इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर और आदिल रशीद का नाम शामिल किया गया है, वहीं लिस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम भी शामिल है। आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के महिला वर्ग में आयरलैंड की गेबी लुईस, थाईलैंड की नट्टकन चैंथम और पाकिस्तान की सिदरा अमीन का नाम नॉमिनेट किया गया है।


"प्लेयर ऑफ द मंथ" पुरुष वर्ग

जॉस बटलर

इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने पिछले महीने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी20 चैंपियन बनाया। कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 80 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। बटलर ने नवंबर महीने में 4 टी20 मैचों में कुल 207 रन बनाए।

दील रशीद

इंग्लैंड टीम के स्पिनर अदील रशीद ने टी20 विश्व कप में अपनी कसी हुई गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगा रखी और वह टीम के लिए एक तरह से गेम चेंजर साबित हुए। रशीद ने नवंबर महीने में 4 टी20 मैच खेले और उन्होंने 4 ही विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी 5.70 की इकॉनमी रही।

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तानी टी20 विश्व कप में दूसरे स्थान पर रही। टीम को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पूरे विश्व कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नवंबर महीने में कुल 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 विकेट चटकाए। वह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए।


"प्लेयर ऑफ द मंथ" महिला वर्ग

गेबी लुईस

आयरलैंड की बल्लेबाज गेबी लुईस ने पाकिस्तान दौरे पर मेजबान टीम को सीरीज में मात देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में 46 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेली। गेबी ने सीरीज के तीन मैचों मे कुल 144 रन बनाए।

नट्टकम चैंथम

थाईलैंड की बल्लेबाज नट्टकम चैंथम ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के बदौलत नीदरलैंड को वनडे सीरीज में मात देने में अहम योगदान दिया। चैंथम ने सीरीज में कुल 267 रन बनाए, इसके अलावा टी20 सीरीज के पहले मैच में 41 नाबाद रनों की पारी भी खेली थी ।

सिदरा अमीन

पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।  सिदरा ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 176 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में भी उनका बल्ला खूब चला, यहां उन्होंने 91 रनों की पारी खेली। सिदरा अमीन ने इस सीरीज में कुल 277 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।