खेल डैस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शतक लगाकर इतिहास बना दिया। अफगानिस्तान की टीम जब पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी तभी जादरान ने एक छोर संभाला और 146 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए और टीम स्कोर 325 तक पहुंचा दिया। जादरान द्वारा यह चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने बेन डकेट को पीछे छोड़ा जिन्होंने इसी सीजन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के मैदान पर 165 रन बनाए थे। देखें लिस्ट-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
177 इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर 2025
165 बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर 2025
145* नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल 2004
145 एंडी फ्लावर बनाम इंडिया, कोलंबो आरपीएस 2002
141* सौरव गांगुली बनाम दक्षिण अफ्रीका, नैरोबी 2000
141 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
141 ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन 2009
- जादरान पाकिस्तान की धरती पर सर्वाधिक स्कोर बनाने की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के गैरी क्रिस्टिन (188 बनाम यूएई) पहले, विवियन रिचडर्स (181 बनाम श्रीलंका) दूसरे तो फखर जमां (180 बनाम न्यूजीलैंड) तीसरे नंबर पर हैं।
- जादरान इसीके साथ अफगानिस्तान की ओर से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में 162 के स्कोर के साथ जादरान ही दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर 151 रनन के साथ गुरबाज तो चौथे पर नाबाद 149 रन के साथ उमरजजई का नाम है।
- जादरान के शतक के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में 10 शतक लग चुके हैं। इस सीजन में अभी तक 8 ही मुकाबले हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के 2017 सीजन में 10 शतक लगे थे। जबकि 2002 सीजन में 10 तो 2006 सीजन में 7 शतक लगे थे। यानी इस बार बड़ा रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।
बहरहाल, मैच के बाद इब्राहिम जादरान ने कहा कि चोट के सात महीने बाद 50 ओवर क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं है। मैंने पिछले एक साल से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। उम्मीदें मुझसे थीं। मैं खुद पर थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। जादरान ने इस दौरान अफगानिस्तान के मेंटर यूनिस खान की सलाह पर बात की। उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ अपना अनुभव साझा कर रहे हैं। मैं नेट्स सत्र के दौरान उनसे बहुत बात करने की कोशिश कर रहा हूं, और मैंने पिछले 2 सत्रों में जोनाथन ट्रॉट से बात की है। मैंने उनसे पूछता रहता हूं कि आप क्या देखते हैं, क्या कुछ अलग देखते हैं। वह कहते हैं कि आप बहुत अच्छा खेल रहे हैं, एक बार जब आप 40 पार कर जाएंगे तो बड़ी पारी खेलेंगे। मैंने इसे अपने खेल में लाया। खेल से पहले, मैंने राशिद के साथ बातचीत की। जब भी मैं राशिद के साथ बातचीत करता हूं, मेरा हौसला बढ़ जाता है।