नई दिल्ली : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोजर फेडरर को उस टेनिस खिलाड़ी के रूप में चुना है जिनके साथ वह बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। तेंदुलकर वर्षों से विंबलडन देखने के लिए जाते हैं। वह शनिवार को सेंटर कोर्ट पर फेडरर से मिले थे।
तेंदुलकर ने कहा, ‘एक टेनिस खिलाड़ी जिसके साथ मैं बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा वह रोजर हैं क्योंकि उनका क्रिकेट से भी संबंध है।' उन्होंने कहा, ‘उनकी मां दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली है और वह क्रिकेट को पसंद करते हैं। जब हम साथ में बैठते हैं तो केवल टेनिस पर ही नहीं क्रिकेट पर भी काफी बातचीत करते हैं, इसलिए वह टेनिस खिलाड़ी रोजर होगा।'
तेंदुलकर ने इसके साथ ही कहा कि उन्हें क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वार्न और भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ टेनिस खेलना पसंद था तथा ये दोनों सर्वश्रेष्ठ युगल जोड़ीदार बन सकते थे। उन्होंने कहा, ‘दो मजबूत दावेदार हैं। दुर्भाग्य से दो साल पहले हमने शेन वार्न को खो दिया लेकिन मुझे वार्न के साथ टेनिस खेलना पसंद था और हमने लंदन में साथ में टेनिस खेली भी थी। दूसरा भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह है जो अब संन्यास ले चुका है।'
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को लगता है कि फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के युग के समाप्त होने के साथ यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज़ भविष्य के सितारे हैं। उन्होंने कहा, ‘जोकोविच, फेडरर, नडाल का युग खत्म हो रहा है या हो चुका है तथा वह सिनर और अल्काराज़ ही होंगे जो उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।'