कोच्चि : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नीलामी के इतिहास में शुक्रवार को यहां सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने सैम करेन ने कहा कि वह इस ‘मिनी नीलामी’ से पहले रात को सो भी नहीं सके। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपए की राशि में खरीदा। टी-20 विश्व कप ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे करेन को लेने के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स ने बोलियां लगाईं। लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी।
करेन ने कहा कि मैं बीती रात ज्यादा सो नहीं सका, थोड़ा उत्साहित था, नर्वस भी था कि नीलामी कैसी होगी। लेकिन बहुत खुश हूं और अभिभूत हूं कि मुझे इस राशि में खरीदा गया। मुझे इस राशि की उम्मीद नहीं थी। इस 24 साल के आल राउंडर ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि पंजाब की टीम में वापसी कर पाये जिसके लिए उन्होंने 2019 में आईपीएल पदार्पण किया था।
पंजाब किंग्स का नाम तब किंग्स इलेवन पंजाब था। करेन ने कहा कि निश्चित रूप से जहां से आईपीएल का सफर शुरू किया था, वहीं जाना, जहां 4 साल पहले मेरा पदार्पण सत्र था। इसलिए वहां जाना शानदार है और मैं वहां इंग्लैंड के कुछ साथियों के साथ भी रहूंगा।