Sports

हैदराबाद : हैदराबाद एफसी ने शनिवार को घोषणा की कि उसने मॉरिटानिया के अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर खासा कमारा से कम समय के लिये इस सत्र के अंत तक करार किया है। वह हैदराबाद एफसी में ‘फ्री एजेंट’ के तौर पर जुड़ेंगे और टीम में एडु गार्सिया की जगह लेंगे।कमारा ने कहा- मैं हैदराबाद एफसी से जुड़कर खुश हूं और इस सत्र में इस शानदार क्लब का हिस्सा होना शानदार है।

NO Such Result Found