Sports

खेल डैस्क : अनुभवी श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 ( Cricket world cup 2023) मैच के दौरान 'टाइम आउट' पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बनने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। घटनाक्रम को लेकर बांग्लादेश और श्रीलंका के प्लेयर आमने सामने होते दिखे। अंपायरों तक ने अपने स्पष्टीकरण दिए लेकिन फिर खेल भावना को लेकर क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए। इसी बीच एंजेलो जब न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर खेलने उतरे तो कीवी कप्तान केन विलियमसन भी उन्हें चिढ़ाने से पीछे नहीं हटे।

 

इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल के इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें दिखता है कि एंजेलो जब क्रीज पर आते हैं तो वह मैथ्यूज से उनके हेल्मेट के स्ट्रैप के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। एंजेलो भी इसका जवाब हंसी के साथ देते नजर आते हैं। मैथ्यूज नौवें ओवर में क्रीज पर पहुंचे थे जब श्रीलंकाई टीम ने 70 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। असलांका 8 रन बनाकर बोल्ट की गेंद का शिकार हुए थे। इसके बाद मैथ्यूज जब क्रीज पर आने लगे तो पहले ट्रेंट बोल्ट ने तो बाद में केन विलियमसन उनसे मजाकिया लहजे में बातचीत करते नजर आए। देखें वीडियो- 
 


मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 46.4 ओवर में 171 रन पर ढेर कर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने 3, लॉकी फर्ग्यूसन, मिशेल सेंटनर और रचिन रवीन्द्र ने 2-2 विकेट लिए श्रीलंका के कुसल परेरा 28 गेंदों पर 51 रन बना पाए। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉनवे के 45, रचिन रविंद्र के 42, डेरिल मिचेल के 43 और ग्लेन फिलिप्स के 17 रन की बदौलत जीत हासिल कर ली। 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन 

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका