नई दिल्ली : भारतीय टीम के ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आखिरकार मॉडल और एक्टर नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के साथ अपने रिलेशन को लेकर खुलकर सामने आ गए हैं। हार्दिक न्यू ईयर नाइट पर नताशा के साथ दिखे। चैरी कलर के कोट और ब्लैक कलर की पैंट पहने हार्दिक काफी स्मार्ट लगे रहे थे। वहीं, नताशा ने ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ था। दोनों काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे।
हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक न्यू ईयर पर तस्वीर
खास बात यह है कि दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था। हार्दिक ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर शेयर की है। साथ ही कैशन लिखा है- नए साल की शुरुआत अपने फटाखों के साथ। उक्त फोटो पर भारतीय स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने दो दिलों का कमैंट छोड़ा है। वहीं, केएल राहुल ने भी दोनों की फोटोज पर फायर की इमोजी दी है। उधर, हार्दिक की भाभी पंखुड़ी ने भी इसपर दिल वाली इमोजी छोड़ी है।
नताशा स्टेनकोविक तस्वीर
