Sports

पार्लेमो : दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी सिमोना हालेप ने इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के पृथकवास अध्यादेश जारी करने के बाद रविवार को पार्लेमो लेडीज टेनिस ओपन से हटने का फैसला किया।

हालेप ने ट्वीट किया, ‘हाल में रोमानिया में कोविड-19 मामलों के बढ़ने और इस समय अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा को लेकर मौजूदा चिंताओं को देखते हुए मैंने पार्लेमो से हटने का मुश्किल फैसला लिया।'

उन्होंने कहा, ‘मैं टूर्नामेंट निदेशक और इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय को उनके सभी प्रयासों के लिए शुक्रिया करना चाहती हूं।' तीन से नौ अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट ने रविवार को घोषणा की कि रोमानियाई खिलाड़ी की मैनेजर ने पार्लेमो अधिकारियों को इस फैसले के बारे में अवगत करा दिया है। 

NO Such Result Found