Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : संजू सैमसन और रिषभ पंत के बीच हमेशा से तुलना होती रहती है और लोगों ने सैमसन को हर बार मौका देने की बात कही। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी बनाते हुए संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए दिए। इसी के साथ ही वह राजस्थान की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। संजू की पारी देखने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। 

गंभीर ने संजू की पारी के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, संजू सैमसन केवल भारत का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है बल्कि भारत का सबसे बेस्ट युवा बल्लेबाज है। इसी के साथ ही उन्होंने सभी को खुली चुनौती देते हुए इस पर डिबेट करने की बात भी कही और लिखा, कोई भी इस पर उनसे बहस कर सकता है? 

संजू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंदों पर 74 रन की पारी खेलकर कैच आउट हुए। इस दौरान संजू ने 1 चौका और 9 छक्के लगाए। हालांकि 231 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेल रहे संजू को लुंगी एनगिडी की 12वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर के हाथों कैच आउट होना पड़ा। 

IPL में राजस्थान राॅयल्स के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी 

जाॅस बटलर 18 गेंदों पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2019 में दिल्ली
19 गेंदों पर ओ शाह, आरसीबी के खिलाफ 2012 बेंगलुरू में 
संजू सैमसन 19 गेंदों पर, सीएसके के खिलाफ 2020 शारजाह में