Sports

जालन्धर : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर की राजनीति में आने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही है। माना जा रहा था कि गंभीर इस बार लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं। बीते दिनों यह अफवाह भी उड़ी थी कि गंभीर ने चुनाव लडऩे के लिए हां कर दी है। लेकिन अब गंभीर ने सामने आकर इसपर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। गंभीर ने दो टूक कहा है कि राजनीति में आने की उनकी इच्छा तो जरूर है लेकिन उन्होंने चुनाव लडऩे के लिए किसी टीम को हां नहीं की है। 
गंभीर ने कहा कि मैंने लोगों से सुना है कि राजनीति इंसान को बदल देती है। मेरी दो छोटी-छोटी बेटियां है और मुझे उनके साथ समय बिताना है। मैंने भी अटकलें सुनी हैं, लेकिन मैं फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर््स पर कमेंट्री कर रहा हूं। वहीं, गंभीर ने क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने या न होने पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के कारण पूरा देश रो रहा है। ऐसे में पाकिस्तान से कोई संबंध रखना नहीं चाहिए।