खेल डैस्क : आईपीएल के नए सीजन ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के मनमुटाव को भी खत्म कर दिया है। शुक्रवार को जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने थीं, तब इन दोनों दिग्गजों को एक-दूसरे को गले लगाते देखा गया। दोनों सितारों में पिछले साल मामूली बात पर कहा सुनी हो गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने विराट बनाम गंभीर के तौर पर देखा। आखिर रणनीतिक टाइम-आउट के दौरान जब दोनों ने एक दूसरे को झप्पी डाली तो बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आराम मिल गया।
बता दें कि कोहली और गंभीर पहले भी विवादों का हिस्सा रह चुके हैं। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच झड़प के दौरान कोहली और गंभीर के बीच बहस हुई थी। दरअसल, कोहली और एलएसजी के नवीन-उल-हक के बीच कुछ बातचीत हुई थी जिसके बाद विराट ने उन्हें खरी खोटी सुना थी। यह देखकर गंभीर बीच में आ गए थे। इस दौरान विराट और गंभीर को तीखी बहस करते देखा गया था।
कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
कोलकाता के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 83 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह इस समय ऑरेंज कैप होल्डर हो गए हैं। आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी विराट (241) ने क्रिस गेल (239) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एबी डिविलियर्स 238, ग्लेन मैक्सवेल 67 तो फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के लिए 50 छक्के लगा चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
कोलकाता : फिलिप साल्ट (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती