Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेटर से सांसद बने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर आरोप लगाते हुए कहा, उनकी वजह से 2011 विश्व कप (World Cup 2011) के फाइनल में शतक लगाने से चुक गए थे। जिसकी वजह से विश्व कप के बाद उनका करियर भी खत्म होना शुरू हो गया था।

गौतम गंभीर विश्व कप 2011

PunjabKesari, Gautam Gambhir Photo, Gautam Gambhir Images
एक वेबसाइट से बातीचत के दौरान पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर ने कहा, 'वर्ल्ड कप के बाद से ही यह सवाल मुझसे लगातार पूछे जा रहे हैं। जब मैं 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं अपने व्यक्तिगत स्कोर के बारे में नहीं सोच रहा था, ऐसे में धोनी मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि तुम शतक से महज तीन रन दूर हो। धोनी की इस नसीहत ने मुझ पर दबाब बढ़ाने का काम किया। इसके बाद मेरे दिमाग में शतक पूरा करने को लेकर विचार आने लगे और मैं आउट हो गया।' 

गौतम गंभीर का 97 पर आउट होने का कारण 

PunjabKesari, Gautam Gambhir Photo, Gautam Gambhir Images, dhoni photos, ms dhoni images
गंभीर ने आगे कहा, 'अचानक, जब आपका मन आपके व्यक्तिगत प्रदर्शन, व्यक्तिगत स्कोर की तरफ जाता है तो आपके अंदर थोड़ी धबराहट और डर महसूस होने लगता है। धोनी की उस बात से पहले मैं सिर्फ टीम की जीत के बारे में सोच रहा था और लक्ष्य को दिमाग में रखते हुए बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन 97 के स्कोर पर आकर शतक की बात होने लगी और मैं अपना विकेट गंवा बैठा। अगर मैं सिर्फ लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी करता तो शायद मेरा शतक पूरा हो गया होता।'

PunjabKesari, Gautam Gambhir Photo, Gautam Gambhir Images, dhoni photos, ms dhoni images