Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) 3 लाख 20 हजार डॉलर इनामी राशि वाले क्रिप्टो कप ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुक़ाबले मे बेस्ट ऑफ टू के पहले दिन विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव के खिलाफ एक समय 2-1 से आगे निकल गए थे पर रद्जाबोव नें वापसी करते हुए ना सिर्फ उन्हे पराजित किया बल्कि स्कोर 2-2 करते हुए बराबरी हासिल कर ली ।

दोनों के बीच पहले दिन के दोनों रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ रहे पर तीसरे मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे मेगनस कार्लसन के खिलाफ रद्जाबोव नें किंग्स इंडियन ओपेनिंग का प्रयोग किया पर लगातार कुछ गलत चालों के चलते उनकी स्थिति खराब होती गयी और 46 चालों मे उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

PunjabKesari

चौंथे मुक़ाबले मे कार्लसन की दिन अपने नाम करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी पर इस बार सफ़ेद मोहरो से खेल रहे रद्जाबोव नें क्यूजीडी ओपेनिंग के रागोजीन डिफेंस मे अपने राजा को केंद्र पर रखकर अपने हाथी से जोरदार हमला कर दिया और कार्लसन की स्थिति लगातार खराब होती गयी और उन्हे 54 चालों मे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

दूसरे सेमी फाइनल मुक़ाबले मे यूएसए के वेसली सो नें रूस के इयान नेपोंनियची को 2.5-1.5 से मात देते हुए फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिये है !