Sports

पेरिस : क्ले कोर्ट के बादशाह और गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल तथा जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला वर्ग में चौथी सीड अमेरिकी की सोफिया केनिन भी राउंड 16 में पहुंच गई हैं। अपने 13वें फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में लगे 34 वर्षीय नडाल ने इटली के स्टेफानो ट्रेवेगलिया को लगातार सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से हराया। अगले दौर में नडाल का सामना अमेरिका के सेबेस्टियन कोडर से होगा। लाल बजरी पर नडाल की यह रिकॉर्ड 96वीं जीत थी।

यूएस ओपन के गत उपविजेता जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने इटली के माकर सेचिनाटो को लगभग दो घंटे में 6-1 7-5 6-3 से हराकर प्री क्वाटर्रफाइनल में प्रवेश किया। अगले दौर में उनका मुकाबला इटली के उभरते खिलाड़ी जानिक सिनर से होगा। वाइल्ड कार्ड धारी विश्व के 239 नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो गास्टन ने पूर्व चैम्पियन स्विटरजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को तीन घंटे 10 मिनट में 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से हराकर बड़ा उलटफेर कर किया। इस मुकाबले में बारिश ने भी खलल डाली डाली। 20 वर्षीय गास्टन का मुकाबला चौथे दौर में यूएस ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम से होगा जो फ्रेंच ओपन में पिछले दो वर्षों से उप विजेता रहे थे।

पिछले सप्ताह हैम्बर्ग ओपन का खिताब जीतने वाले 13वीं सीड रूस के आंद्रेई रुब्लेव ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को शनिवार को एक घंटे 34 मिनट में 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बना ली। इस बीच एक बड़े उलटफेर में क्वालीफायर और विश्व के 186वें नंबर के जर्मन खिलाड़ी 22 वर्षीय डेनियल अल्तमाएर ने सातवीं सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी को दो घंटे 15 मिनट में 6-2, 7-6(5), 6-4 से हराया और वर्ष 2000 के बाद से फ्रेंच ओपन के राउंड 16 में पहुंचने वाले चौथे क्वालीफायर बन गए।        

तीसरे दौर के एक अन्य मैच में स्पेन के पाब्लो करने बुस्ता ने हमवतन रॉबटर बतिस्ता अगुत ने तीन घंटे 22 मिनट के संघर्ष में 6-4, 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर चौथे दौर में स्थान बना लिया। अन्य मैचों में पांचवीं सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास और 18 वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने अपने विपक्षी खिलाडिय़ों के तीसरे सेट में रिटायर होने से चौथे दौर में जगह बना ली। सितसिपास ने स्लोवाकिया के एल्जाज बेदेने को एक घंटे 20 मिनट में 6-1, 6-2, 3-1 से हराया जबकि दिमित्रोव ने स्पेन के रॉबटर कार्लोस बायेना को 64 मिनट में 6-1, 6-3 से हराया।

महिला वर्ग में चौथी सीड अमेरिकी की सोफिया केनिन रोमानिया की इरिना बारा को मात्र एक घंटे 12 मिनट में 6-2, 6-0 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गयीं। हॉलैंड की किकी बटेंर्स ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। चीन की शुआई झांग भी चौथे दौर में पहुंच गयी हैं। झांग ने फ्रांस की क्लारा बुरेल को 7-6 (2), 7-5 से पराजित किया।