Sports

कराची: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भरोसा जताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जल्द ही पूरी तरह से पाकिस्तान में वापसी करेगा। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के भी अध्यक्ष संगकारा ने स्पष्ट किया कि दुनिया में हर जगह सुरक्षा मुख्य चिंता होती है और उन्होंने पाकिस्तान द्वारा पिछले कुछ वर्षों में इस ओर उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘अगर कहीं पर काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेला जाता है तो इससे लोगों की दिलचस्पी कम होने का खतरा रहता है जिससे युवा भी खेल से दूर हो जाएंगे। '