Sports

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण की शुरूआत सोमवार को अपने घरेलू सवाईमान सिंह मैदान से करेगी जहां उसके सामने अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी किंग्स इलेवन पंजाब की चुनौती रहेगी। राजस्थान के पास दिग्गज खिलाड़यिों का क्रम है जिसमें स्टीवन स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और अजिंक्या रहाणे जैसे स्टार शामिल हैं। 

PunjabKesari
टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब के खिलाफ उसके मैच बड़े स्कोर वाले होंगे। हालांकि उसके गेंदबाजी क्रम में बड़े चेहरे नदारद हैं जिससे उसके टीम संयोजन में संतुलन की कमी दिखाई देती है। जोफरा आर्चर राजस्थान के बढिय़ा गेंदबाजों में थे लेकिन पिछला आईपीएल सत्र उनके लिए निराशाजनक रहा था और इस संस्करण में उनपर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है। विदेशी गेंदबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों में भी टीम के पास कोई खास अनुभव दिखाई नहीं देता है जो टीम के लिये मुश्किलें पैदा कर सकता है। दूसरी ओर प्रीति जिंटा की पंजाब आईपीएल के 12 वर्षाें में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टूर्नामेंट में अपनी लय बरकरार रखने में विफल रही है और इस बार टीम की कोशिशें अपना भाग्य बदलने पर लगी हैं। 

PunjabKesari
पंजाब के टीम संयोजन को देखें तो लोकेश राहुल और क्रिस गेल जैसा बढिय़ा ओपङ्क्षनग क्रम उसके पास है जिनका पिछले सत्र में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। टीम के पास बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल और करूण नायर जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं गेंदबाजों में भी उसके पास अच्छा क्रम मौजूद है। मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन उसके गेंदबाजी क्रम की अगुवाई करेंगे। पिछले लंबे समय से भारत की सीमित ओवर टीम से बाहर चल रहे अश्विन के लिए इस बार मौका खुद को छोटे प्रारूप में साबित करने की भी है।

वहीं आईसीसी विश्वकप में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए तेज गेंदबाज शमी की कोशिशें भी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से प्रभावित करने पर लगी होंगी। सवाईमान सिंह स्टेडियम की पिच पर बहुत अधिक उछाल नहीं है जो पंजाब के स्पिनरों के लिये मददगार साबित हो सकती है। हालांकि राजस्थान के पास घरेलू परिस्थितियों की समझ और घरेलू समर्थन फायदेमंद होगा। 

दोनों टीमें इस तरह हैं: 

पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग।