Sports

नयी दिल्ली : मोहम्मडन स्पोर्टिंग के कोच येन लॉ ने मंगलवार को कहा कि तीसरे डिविजन में छह सत्र बिताने के बाद क्लब का पहला कदम आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना होगा। टीम फिलहाल कोलकाता के समीप कल्याणी में दूसरे डिविजन क्वालीफायर की तैयारी कर रही है।
लॉ ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से कहा- अब हमारे लिए पहला कदम आईलीग में जगह बनाना है। हमारे पास अच्छी टीम है और लंबे समय से हमारी स्थिति ऐसी नहीं थी। उन्होंने कहा- हमें पता है कि टूर्नामेंट कितना प्रतिस्पर्धी हो सकता है। लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग की तैयारी अच्छी है, अन्य टीमें भी आगे बढ़ने के लिए उतरेंगी।
दूसरे डिविजन क्वालीफायर जब करीब हैं तब लॉ ने टीम की तैयारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘लड़के तीन हफ्ते से शिवर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और हालात के अनुसार उन्होंने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है और वे नए हालात से सामांजस्य बैठा रहे हैं।