Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान आईपीएल 2020 अभी तक कुछ खास नहीं रहा है और बेहद कोशिश के बाद भी वह अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। चार साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब वह लगातार 4 आईपीएल मैचों के बाद भी फिफ्टी प्लस स्कोर चूक गए हों। आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी वह मात्र 28 रन ही बना पाए।

सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान भी वार्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वार्नर ने 29 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से मात्र 28 रन ही बनाए और 11वें ओवर में पीयूष चावला की पांचवीं गेंद पर फाॅफ डू प्लेसिस के हाथों कैच आउट हो गए। इससे पहले की तीन इनिंग्स की बात करें तो उसमें भी वार्नर को (33 गेंदों पर 45, 30 गेंदों पर 36 और 6 गेंदों पर 6 रन) परेशानी का सामना करते देखा गया है।

आईपीएल 2020 में डेविड वार्नर की चार पारियां 

6(6)
36(30)
45(33)
28(29) 

गौर हो कि वार्नर ने 130 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 42.66 की औसत से 4821 रन बनाए जिसमें हाईएस्ट 126 रहा है। आईपीएल में वार्नर के नाम 4 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं।