Sports

तस्वीर चेस्बेस इंडिया के सौजन्य से 

कांति मनसीस्क ,रूस ( निकलेश जैन ) में 10 सितम्बर से 30 सितंबर के दौरान रूस में होने जा रहे फीडे विश्व कप में इस बार भारतीय दम काफी मजबूत नजर आएगा क्यूंकि इस बार अलग अलग व्यवस्थाओं से चयनित होकर 11 भारतीय खिलाडी विश्व कप खेलने की पात्रता हासिल कर चुके है और यह किसी भी एक देश के लिए गर्व की बात है । एक बार फिर इस दल का नेत्तृत्व करते हुए नजर आएंगे 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जी तो उनके अलावा पेंटाला हरिकृष्णा विदित गुजराती ,अधिबन भास्करन ,सेथुरमन एसपी ,अभिजीत गुप्ता ,मुरली कार्तिकेयन ,सुनील नारायनन ,सूर्या शेखर गांगुली ,अरविंद चितांबरम और सबसे बड़ी बात 15 वर्षीय निहाल सरीन भी अपना पहला विश्व कप खेलते नजर आएंगे।

PunjabKesari

प्रतियोगिता में विश्व फीडे रेटिंग के जरिये विश्वनाथन आनंद ,पेंटला हरिकृष्णा और विदित गुजराती चयनित होने में कामयाब रहे तो अधिबन भास्करन एसीपी वाइल्ड कार्ड के जरिये वह यहाँ पहुँचने मे कामयाब रहे है चीन में जून माह में संपन्न हुई एशियन कॉन्टिनेन्टल शतरंज चैंपियनशिप में भी भारत के चार खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन , एसपी सेथुरमन , अभिजीत गुप्ता और एसएल नारायणन विश्व का कोटा हासिल करने में कामयाब रहे थे वहीँ एशियन कॉन्टिनेंटल से ही पिछले वर्ष भारत के सूर्या शेखर गांगुली जगह बनाने में कामयाब रहे थे 

भारत का राष्ट्रीय चैंपियन सीधे विश्व कप खेलने की पात्रता रखता है और इस लिहाज से पिछले वर्ष विजेता बनकर अरविन्द चिताम्बरम नें पहले ही अपनी जगह बना ली थी। खैर सबकी नजरे होंगी निहाल सरीन पर भी जो की फीडे प्रेसिडेंट के वाइल्ड कार्ड से प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे 15वर्षीय निहाल वर्तमान एशियन ब्लिट्ज चैंपियन है

फोर्मेट

प्रतियोगिता पूर्व के ही विश्व कप की तरह यहाँ पर भी 7 राउंड नॉक आउट आधार पर खेले जाएँगे पहले छह राउंड मे दो क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे और परिणाम नहीं आने पर टाईब्रेक के जरिये फैसला होगा बड़ी बात यह की फ़ाइनल मुक़ाबला भी पूर्व की ही तरह चार क्लासिकल मुकाबलों का होगा । पूर्व की ही तरह टाईब्रेक के मुकाबलों मे पहले रैपिड ( 25 मिनट + 10 सेकंड ) , फिर ब्लिट्ज़ ( 5+3) और फिर अरमागोदेन के मुक़ाबले के जरिये विजेता का निर्णय होगा। और फ़ाइनल मे पहुँचने वाले दोनों खिलाड़ी ही फीडे कैंडीडेट मे जगह बना लेंगे । 

प्रतियोगिता कार्यक्रम

Round 1: September 10th – September 12th 
Round 2: September 13th – September 15th 
Round 3: September 16th – September 18th 
Rest day: September 19th 
Round 4: September 20th – September 22nd 
Round 5: September 23rd – September 25th 
Round 6: September 26th – September 28th 
Rest day: September 29th 
Final and play-off for third place: September 30th – October 4th

पुरुष्कार राशि अमेरिकन डॉलर में (in US $):

Round 1 64 × 6,000 384,000
Round 2 32 × 10,000 320,000
Round 3 16 × 16,000 256,000
Round 4 8 × 25,000 200,000
Round 5 4 × 35,000 140,000
4-th place 50,000 50,000
3-rd place 60,000 60,000
Runner-up 80,000 80,000
Winner 110,000 110,000

Total US$ - 1,600,000