Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के 21 वर्षीय युवा शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी बन गए है , अर्जुन नें विश्व शतरंज संघ द्वारा जारी ताजा रेटिंग लिस्ट में 2756 रेटिंग अंको के साथ विश्व में नौवा और भारत में पहला स्थान हासिल कर लिया । अर्जुन नें भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है और , इससे पहले गुकेश ने कुछ माह पहले यह कारनामा किया था । विश्व रैंकिंग में फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद 2751 रेटिंग के साथ 11वे , आर प्रज्ञानन्दा 2747 रेटिंग के साथ 14वें , 2743 रेटिंग के साथ 16वें , 2727 रेटिंग के साथ विदित गुजराती 25वें और पेंटाला हरीकृष्णा 2701 रेटिंग के साथ 37वें स्थान पर है ।

विश्व के प्रमुख खिलाड़ी खिलाड़ियों में मैगनस कार्लसन 2830 के साथ अभी भी विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए है ,2803 रेटिंग के साथ यूएसए के फबियानों करूआना दूसरे , और 2789 रेटिंग के साथ यूएसए के हिकारु नाकामुरा तीसरे स्थान पर है ।

महिला खिलाड़ियों में 2546 रेटिंग के साथ विश्व में पांचवें स्थान पर है , हरिका द्रोणावल्ली 2503 रेटिंग के साथ विश्व में 11वें स्थान पर है , वैशाली आर 2475 रेटिंग के साथ विश्व में नंबर 15वे स्थान पर है ।