Sports

म्यूनिख , जर्मनी ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज के ग्यारहवें राउंड में चीन की जू जिनेर से हार के बावजूद रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक 7.5 अंको के साथ विजेता बनने में कामयाब रही , भारत की ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रही, अंतिम राउंड में हम्पी नें चीन की तान ज़्होंगाई से ड्रॉ खेला ,इससे पहले दसवें राउंड में हम्पी अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के खिलाफ जीत के काफी नजदीक पहुँच गयी थी पर एंडगेम में वजीर की एक गलत चाल के चलते मैच ड्रॉ पर रहा वरना हम्पी यह खिताब जीत सकती थी ।

PunjabKesari

वैसे हम्पी पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही और उन्होने 3 जीत दर्ज की तो 8 ड्रॉ खेले । जॉर्जिया की नाना दगनिडजे 6.5 अंक बनाकर तीसरे तो भारत की हरिका द्रोणावल्ली 6 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रही , हरिका भी अपराजित रही और उन्होने 10 ड्रॉ खेले जबकि एक जीत दर्ज की । अन्य खिलाड़ियों में 5.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर चीन की जू जिनेर, कज़ाकिस्तान की जानसाया अब्दुमालिक, चीन की तान ज़्होंगाई और जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ क्रमशः पांचवें से आठवे स्थान पर रही ।    

FIDE Womens Grand Prix-II 2022-23, Munich - Table

Rk.   Name Rtg. Pts.

1

GM

Kosteniuk,A

2519

7.5

2

GM

Koneru,H

2572

7.0

3

GM

Dzagnidze,N

2517

6.5

4

GM

Harika,D

2507

6.0

5

WGM

Zhu,J

2486

5.5

6

GM

Abdumalik,Z

2496

5.5

7

GM

Tan,Z

2530

5.5

8

WGM

Paehtz,E

2464

5.5

9

GM

Muzychuk,M

2523

5.0

10

WGM

Kashlinskaya,A

2491

4.5

11

GM

Muzychuk,A

2522

4.0

12

WGM

Wagner,D

2414

3.5