सिमकेंत , कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण के पांचवें राउंड में रोमांचक मुकाबलों के साथ अब टूर्नामेंट नें आधा पड़ाव पार कर लिया है , पांचवें राउंड में हुए पांच में से चार खेल निर्णायक साबित हुए। रूस की अलेक्सांद्रा गोर्याचकिना ने चीन की तान झोंगयी पर शानदार जीत दर्ज कर एकल बढ़त हासिल कर ली है यह अलेक्सांद्रा की लगातार तीसरी जीत थी। यह दिन अप्रत्याशित मोड़ों से भरा हुआ था, जहां सबसे आगे चल रही भारत की कोनेरु हम्पी को कज़ाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा ने मात दी तो भारत की दिव्या देशमुख ने मंगोलिया की मुंगुनतूल बटखुयाग को पराजित करते हुए इस स्पर्धा में अपनी पहली जीत दर्ज की। ग्रीस की स्तावरोला त्सोलाकिदौ ने जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैट्ज़ पर कठिन जीत हासिल की। वहीं, बुल्गारिया की नुर्ग्युल सलीमोवा और रूस की लाग्नो काटरेना का मुक़ाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।