Sports

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) एक दिन बाद शुरू हो रही फीडे ग्रां प्री सीरीज के पूल डी मे भारत से ग्रांड मास्टर विदित गुजराती विश्व कप से चयनित होकर इसमें जगह बनाने मे कामयाब रहे थे और अब उनके सामने अपने पूल सी मे टॉप पर रहकर सेमी फाइनल मे जगह बनाने की चुनौती होगी ।

PunjabKesari

विश्व के 21 वे नंबर के खिलाड़ी विदित के सामने सबसे बड़ी चुनौती विश्व के नंबर 7 खिलाड़ी लेवोन अरोनियन को पराजित करने की होगी । वैसे विदित इससे पहले एक बार अरोनियन को मात दे चुके है और बाकी के दो प्रतिद्वंदीयों रूस के डेनियल डुबोव और जर्मनी के विन्सेंट केमर के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है । अभी हाल मे टाटा स्टील के पहले हिस्से मे जिस अंदाज मे विदित नें खेल दिखाया था अगर वो वैसा खेले तो भारत से विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडीडेट मे जगह बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने की क्षमता रखते है ।शतरंज मे विश्व चैम्पियन को चुनौती कौन देगा यह फीडे कैंडीडेट के विजेता से तय होता है और फीडे कैंडीडेट 2022 के आठ मे छह स्थान पर तो खिलाड़ी पहले ही चयनित हो चुके है पर अंतिम दो स्थान 3 फीडे ग्रां प्री के बाद तय होंगे ।