Sports

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री में यूएसए के हिकारु नाकामुरा और लेवोन अरोनियन के बीच फाइनल मुक़ाबले का पहला राउंड वैसे तो बराबरी पर समाप्त हुआ पर इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब पडला अरोनियन के पक्ष में झुकता नजर आया । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे हिकारु नें राय लोपेज ओपनिंग मे खेल को रोचक बनाने की कोशिश की पर लेवोन अरोनियन के अनुभव और शानदार चालों से खेल मे हिकारु कभी भी बढ़त नहीं बना सके , अंत मे 54 चालों मे जब खेल खत्म हुआ तब नाकामुरा बोर्ड पर दो वजीर बना चुके थे पर लेवोन नें लगातार शह देते हुए मैच ड्रॉ करा लिया . अब देखना होगा की क्या सफ़ेद मोहरो से अरोनियन जीत हासिल करेंगे यह नाकामुरा इस मैच को जीतकर फीडे कैंडीडेट की ओर कदम बढ़ाएँगे । फीडे कैंडीडेट में अंतिम दो स्थान को भरने के लिए फीडे ग्रां प्री ही आखिरी सीढ़ी है और जब अब पहला टूर्नामेंट खत्म होने को है फिलहाल अरोनियन और नाकामुरा ही उस दौड़ में सबसे आगे नजर आते है । काले मोहरो से मुक़ाबले को ड्रॉ खेलने के बाद जब अरोनियन सफ़ेद मोहरो से दूसरा मुक़ाबला खेलेंगे उनके खिताब जीतने की जोरदार संभावना होगी ।