Sports

टोरंटो,कनाडा ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज में हमेशा से कैंडीडेट्स टूर्नामेंट का बहुत महत्व रहा है और वर्ष 1948 में जब इसकी शुरुआत हुई तब से लेकर अब तक इसमें खेलने वाले और जीतने वाले विश्वनाथन आनंद अकेले भारतीय रहे है पर अब से एक दिन बाद जब भारत से तीन खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती और डी गुकेश तीन भारतीय पहली बार फीडे कैंडिडैट में खेलते नजर आएंगे जो अपने आप में एक इतिहास होगा । प्रज्ञानन्दा नें फीडे विश्व कप में उपविजेता बनकर , विदित गुजराती नें फीडे ग्रांड स्विस विजेता बनकर और डी गुकेश नें फीडे सर्किट में शीर्ष स्थान पर रहने के कारण कैंडिडैट में अपना स्थान बनाया है ।

क्या है फीडे कैंडिडैट ? – शतरंज में दुनिया के 8 खिलाड़ी जो विभिन्न माध्यम से चयनित होकर आते है , डबल राउंड रॉबिन क्लासिकल टूर्नामेंट खेलते है और इसका विजेता खिलाड़ी ही वर्तमान विश्व चैम्पियन से विश्व चैंपियनशिप खेलता है , 2023 में मैगनस कार्लसन के विश्व चैंपियनशिप से नाम वापस लेने के बाद रूस के यान नेपोमनिशि को हराकर चीन के डिंग लीरेंन विजेता बने थे ।

कौन कौन होगा कैंडिडैट में ?

पिछली बार विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर होने के चलते रूस के यान नेपोमनिशी, फीडे विश्व कप से भारत के प्रज्ञानन्दा ,यूएसए के फबियानों करूआना और अजरबैजान के निजत अबासोव, फीडे ग्रांड स्विस विजेता भारत के विदित गुजराती और उपविजेता यूएसए के हिकारु नाकामुरा , फीडे सर्किट से भारत के डी गुकेश और सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के कारण फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को यह स्थान मिला है ।  

वर्तमान विश्व रैंकिंग के हिसाब से करूआना दूसरे , नाकामुरा तीसरे ,अलीरेजा छठे, नेपोमनिशी सातवें , प्रज्ञानन्दा 14वें , डी गुकेश 16वे ,विदित गुजराती 25वे और निजत अबासोव 114वें स्थान पर है ।