Sports

टोरंटो,कनाडा ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडिडैट शतरंज का चौंथे  राउंड में भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिला जुला दिन रहा क्यूंकी एक ओर जहाँ दोनों युवा भारतीय खिलाड़ियों डी गुकेश नें टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय यूएसए के फबियानों करूआना से और आर प्रज्ञानन्दा नें दूसरे वरीय यूएसए के हिकारु नाकामुरा को ड्रॉ पर रोका तो भारत के अनुभवी खिलाड़ी विदित गुजराती को टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा उन्हे पिछले बार के कैंडीडेट विजेता रूस के यान नेपोमनिशी नें पराजित किया और अब इस जीत के साथ नेपोमनिशी 4 राउंड के बाद 3 अंक बनाकर एकल बढ़त पर आ गए है जबकि भारत के डी गुकेश और यूएसए के फबियानों करूआना 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

महिला वर्ग में भारत को उस समय बड़ा झटका लगा जब भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को बुल्गारिया की नुर्गयुल शालिमोवा से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा जबकि आर वैशाली नें रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को ड्रॉ पर रोका । फिलहाल चार राउंड के बाद हम्पी 1.5 और वैशाली 2 अंक बनाकर खेल रही है ।