स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया भर में फुटबाॅल का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। रोनाल्डो से लेकर मेस्सी तक के फैन फेलोविंग करोड़ों में है। लेकिन इनके अलावा फुटबाॅल की दुनिया में आज काफी ऐसे खिलाड़ी रहे है। जो आए दिन किसी ना किसी सुर्खियों में बने ही रहे है। ऐसा ही कुछ ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर की मां नदीन गोनकाल्विस की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाका सा कर दिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_31_027489148rryry.jpg)
दरअसल, खबरों के मुताबिक नेमार की 52 वर्षीय मां नदीन का 22 साल के लड़के के साथ अफेयर चल रहा है और इस बात को उन्होंने सार्वजनिक मंच पर कबूल भी कर लिया है। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। नेमार की मां नदीन का बॉयफ्रेंड नेमार का बहुत बड़ा फैन है। यही नहीं वो नेमार से 6 साल छोटा है। अपनी मां के इस अफेयर के बारे में नेमार भी जानते हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां को इस रिलेशनशिप के लिए शुभकामनाएं भी दी। नेमार ने कहा- खुश रहो मां, मैं भी तुमसे प्यार करता हूं। यही नहीं नेमार ने अपनी मां के बॉयफ्रेंड के साथ फोटो भी खिंचाई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_38_142421488sed.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_37_124665448g.jpg)