Sports

खेल डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने कोलकाता के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से अपनी टीम को अच्छी स्थिति तक पहुंचा दिया। पहले खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 192 रन बनाए। इसमें फाफ डु प्लेसिस ने 86 रनों का योगदान दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने सीजन के लीडिंग स्कोरर की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने केएल राहुल (626 रन) को पीछे छोड़ा। साथ ही साथी रुतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। 
देखें लिस्ट-

2021 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
635 - ऋतुराज गायकवाड़
633 - फाफ डु प्लेसिस
626 - केएल राहुल
587 - शिखर धवन
513 - ग्लेन मैक्सवेल

Faf du Plessis, KL Rahul, Big Record, Ruturaj Gaikwad, CSK vs KKR, चेन्नई सुपर किंग्स, फाफ डु प्लेसिस, KKR vs  CSK, IPL news in hindi, sports news, IPL 2021

एक टीम के लिए एक सीजन में 600+ रन बनाने वाले खिलाड़ी:
क्रिस गेल (708) और विराट कोहली (634) आरसीबी, 2013
विराट कोहली (973) और एबी डिविलियर्स (687) आरसीबी, 2016
रुतुराज गायकवाड़ (635) और फाफ डु प्लेसिस (633) सीएसके, 2021

Faf du Plessis, KL Rahul, Big Record, Ruturaj Gaikwad, CSK vs KKR, चेन्नई सुपर किंग्स, फाफ डु प्लेसिस, KKR vs  CSK, IPL news in hindi, sports news, IPL 2021

एक सीजन में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन
939 विराट कोहली - एबी डिविलियर्स (2016)
791 डेविड वार्नर - जॉनी बेयरस्टो (2019)
756 रुतुराज गायकवाड़ - फाफ डु प्लेसिस (2021)*
744 शिखर धवन - पृथ्वी शॉ (2021)
731 शिखर धवन - डेविड वार्नर (2016)