Sports

नासिक ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) भारतीय ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान ग्रांडमास्टर विदित गुजराती नें यूरोपियन क्लब कप ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप मे अपने बेहद शानदार खेल को जारी रखा है । उन्होने अपनी टीम नोवि बोर से खेलते हुए पहले तो ग्रुप चरण मे 2935 का अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 7 मे से 6.5 अंक बनाए और टीम को अपने वर्ग मे शीर्ष स्थान पर रखने मे मुख्य भूमिका निभाई और अब प्ले ऑफ मुकाबलों मे अपनी टीम के लिए 5 राउंड मे सबसे ज्यादा 3.5 अंक बनाते हुए 2768 का खेल दिखाया और इसी के परिणाम स्वरूप उनकी टीम अब टूर्नामेंट के फाइनल चरण मे पहुँच गयी है । इस दौरान उन्होने जर्मनी के मेथियस ब्लूबम और उक्रेन के पावेल एलजनोव को पराजित किया जबकि अजरबैजान के गादिर गसिमोव ,मुरदिल मोहम्मद और फ्रांस के मकसीम लागरदे से ड्रॉ खेलते हुए अपना अपराजित रहने का रिकॉर्ड बनाए रखा ।

वही इसी टीम से खेलते हुए भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें प्ले ऑफ मे दो मैच खेलकर 1.5 तो पेंटाला हरीकृष्णा नें 0.5 अंक बनाया ।