Sports

प्रोविडेंस (गुयाना) : टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अपनी टीम की 68 रनों की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि गुयाना में मेन इन ब्लू ने उन्हें मात दी। मैच के बाद बटलर ने कहा कि भारत सेमीफाइनल मैच में थ्री लायंस पर जीत का हकदार था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत ने हमें मात दी। वे जीत के पूरी तरह हकदार थे। इसलिए, हां मुझे लगा कि उनका स्कोर औसत से बेहतर था। मैं उन्हें उस पिच पर संभवतः 145 - 150 तक सीमित रखने की उम्मीद कर रहा था। वहां से पीछा करना हमेशा कठिन होने वाला था।' 

उन्होंने कहा कि पहली पारी के पावरप्ले में गेंदबाजी करते समय अंग्रेज किस्मत के साथ नहीं खेले। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने पावर प्ले में थोड़ी किस्मत के बिना गेंदबाजी की, कुछ करीबी कॉल आए। लेकिन, हां मुझे लगता है कि पीछे देखने और सोचने का लाभ, मैं निश्चित रूप से मैच में मोइन (अली) को शामिल कर सकता था। इसलिए, हां यहां-वहां कुछ-कुछ हुआ।' 

मैच की बात करें तो आखिरकार टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने क्रिकेट इतिहास की अपनी दो बड़ी हार का बदला ले ही लिया। वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया तो 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार को भारतीय दर्शक भूले नहीं थे। लेकिन इस विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इन दोनों बड़े देशों से अपना बदला ले लिया। टीम इंडिया ने सुपर 8 में पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप से बाहर किया तो उसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया। गुयाना के मैदान पर भारतीय टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 57 तो सूर्यकुमार यादव के 47 रनों की बदौलत 171 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैड की टीम 103 रन ही बना पाई और 68 रनों से मुकाबला गंवा दिया।