Sports

खेल डैस्क : इंगलैंड ने एम्स्टेलवीन की वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में एक बार फिर से चौके-छक्कों की बरसात करते हुए बड़ा स्कोर बना दिया है। नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए इस वनडे मुकाबले में इंगलैंड ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 498 रन बना दिए। इंगलैंड ने इससे पहले वनडे फार्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे। इस रोचक मुकाबले में 41 चौके और  21 छक्के लगे थे। अब इंगलैंड ने एक बार फिर से 498 रन बनाकर नया इतिहास बना दिया है। इंगलैंड के नाम ही अब वनडे फॉर्मेट में तीन बार 440 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

वनडे फार्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर
498/4 इंगलैंड बनाम नीदरलैंड, 2022
481/6 इंगलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
444/3 इंगलैंड बनाम पाकिस्तान, 2016
443/9 श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, 2006
439/2 साऊथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015

बहरहाल, इंगलैंड टीम की ओर से केवल जेसन राय (1) और कप्तान इयोन  मोर्गन (0) ही ज्यादा रन नहीं बना पाए। नहीं तो ओपनर फिलिप सॉल्ट ने सबसे पहले 93 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। उन्होंने डेविड मलान के साथ मिलकर 222 रनों की पार्टनरशिप की। मलान भी अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। सीलर की गेंद पर लेडे की कैच पकड़ाने से पहले उन्होंने 109 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। 

इंगलैंड की पारी का आकर्षण एक बार फिर से जोस बटलर रहे। उन्होंने 63 गेंदों में सात चौके और 14 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए। जबकि उनका लियाम लिविंगस्टोन ने बाखूबी साथ दिया। लिविंगस्टोन ने नीदरलैंड के कमजोरी गेंदबाजी आक्रमण का खूब फायदा उठाया और 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। नीदरलैंड के फील्डर इस दौरान रन बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।