Sports

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत लखनऊ के मैदान पर टीम इंडिया से अहम गंवाने के बाद इंगलैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चिंता में फंस गए हैं। उनके चिंता में होने की वजह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) भी हैं जोकि साल 2025 में होनी है। आईसीसी ने कहा है कि विश्व कप में टॉप 7 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर सकती है। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखें तो इंगलैंड अभी 10वें स्थान पर चल रहा है। मैच खत्म होने के बाद जब जोस बटलर से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में पता है। अभी विश्व कप में बहुत कुछ है। 

 

यह भी पढ़ें:- IND vs ENG : अब शर्मनाक रिकॉर्ड में Virat Kohli ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, आंकड़े

 

England vs india, Champions Trophy 2025, Jos Buttler, Cricket world cup 2023, IND vs ENG, इंग्लैंड बनाम भारत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जोस बटलर, क्रिकेट विश्व कप 2023, IND बनाम ENG

 


जोस बटलर ने कहा कि हमारे लिए काफी चीजें भले ही ठीक नहीं हो पाईं लेकिन आगामी मैचों में हम अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेंगे। आज ऐसा दिन था कि हमें लग रहा था कि हम बेहतर थे लेकिन बल्लेबाजी पक्ष से हमें सहयोग नहीं मिल पाया। अब चैंपियंस ट्रॉफी मेरे ध्यान में है। इसके लिए हमें आगामी तीनों मुकाबले जीतने होंगे। अभी विश्व कप में काफी कुछ बाकी हैं, हम कोशिश करेंगे।

 

यह भी पढ़ें:- विश्व कप : इंग्लैंड के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेल रही भारतीय टीम, जानें क्या है वजह

 

बहरहाल, मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहले खेलते खराब शुरूआत हुई थी क्योंकि शुभमन 9, कोहली 0 तो श्रेयस 4 रन पर आऊट हो गए थे। लेकिन रोहित ने 87, केएल राहुल ने 39, सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाकर टीम इंडिया को 229 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में इंगलैंड टीम 129 रन पर ऑल आऊट हो गई। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर 3, मोहम्मद शमी ने 22 रन पर 4 तो कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। 

 

यह भी पढ़ें:- गुस्सा : डक आऊट होने पर हताश हुए Virat Kohli, ड्रेसिंग रूम में कुर्सी पर हाथ मारते दिखे


इंगलैंड विश्व कप 2023 में अबतक
हार : न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हारे
जीत : बांग्लादेश से 137 रन से हारे
हार : अफगानिस्तान से 69 रन से हारे
हार : साऊथ अफ्रीका से 229 रन से हारे
हार : श्रीलंका से 8 विकेट से हारे
हार : भारत से 100 रन से हारे

 


England vs india, Champions Trophy 2025, Jos Buttler, Cricket world cup 2023, IND vs ENG, इंग्लैंड बनाम भारत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जोस बटलर, क्रिकेट विश्व कप 2023, IND बनाम ENG

 

 

प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर
इंगलैंड 6 में से 5 मुकाबले गंवाकर प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर आ गया है। इंगलैंड को एकमात्र जीत बांगलादेश के खिलाफ ही मिली है। उनकी नेट रन रेट -1.652 चल रही है। अगर इंगलैंउ आगामी तीन मुकाबले जीत भी लेता है तो भी 8 प्वाइंट उन्हें विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं होंगे। इंगलैंड से आगे अफगानिस्तान, नीदरलैंड और बांगलादेश की टीमें चल रही हैं। 10वें नंबर पर आने के कारण इंगलैंड के कप्तान जोस बटलर भी परेशान है क्योंकि बीते दिनों ही खबर आई थी कि विश्व की टॉप 7 टीमें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करेंगी। इंगलैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने के लिए आगामी तीनों मैच जीतने होंगे।

 

यह रही थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।