Sports

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका ने इंगलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज का पहला मैच केपटाउन में 27 नवंबर से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने इसके लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में एनरिक नोर्टे को भी जगह दी गई है। नॉर्टे ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद (156 किलोमीटर प्रति घंटा) भी फेंकी थी। देखें दक्षिण अफ्रीका की टीम-

टी-20 और वनडे के लिए टीम
डिकॉक (कप्तान), बावुमा, डाला, डु प्लेसिस, फोर्टुइन, हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, कलासेन, लिंडे, केशव महाराज, मालन, मिलर, नगिडी, नॉर्टे, फेहलुकवेओ, प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, सिपामला, स्मट्स, स्ट्रूरमैन, वैन डेर डूसन, वेराइन।

शैड्यूल

ENG vs SA Series, ENG vs SA, South Africa vs England, दक्षिण अफ्रीका, इंगलैंड, IPL bowler Anrich Nortje, Cricket news in hindi, Sports news
पहला टी-20 आई : शुक्रवार, 27 नवंबर, न्यूलैंड्स, केपटाउन
दूसरा टी-20 आई : रविवार, 29 नवंबर, बोलंद पार्क, पारल
तीसरा टी-20 आई : मंगलवार, 1 दिसंबर, न्यूलैंड्स, केपटाउन
------------
पहला वनडे : शुक्रवार, 4 दिसंबर, न्यूलैंड्स, केपटाउन
दूसरा वनडे : रविवार, 6 दिसंबर, बोलैंड पार्क, केपटाउन
तीसरा वनडे : बुधवार, 9 दिसंबर, न्यूलैंड्स, केपटाउन

ENG vs SA Series, ENG vs SA, South Africa vs England, IPL bowler Anrich Nortje, Cricket news in hindi, Sports news

यह है इंगलैंड की प्लेइंग-11
टी-20 :
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड।
वनडे : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरेन, लुईस ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, ऑली स्टोन, रीस टॉपले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व : जेक बॉल, टॉम बैंटन, टॉम हेल्म।