Sports

खेल डैस्क : लीड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले खेलते हुए 270 रन ही बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ही अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। स्टार बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। तेज हवाओं में इंग्लैंड के गेंदबाज भी शानदार रहे। स्कोर जब 221 पर 9 विकेट था तब कैरी ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। कैरी ने 66 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के सामने अब 271 रन का लक्ष्य है। 


ऑस्ट्रेलिया : AUS 222/9 (37.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू शॉर्ट (29) और ट्रेविस हेड (29) की बदौलत सधी हुई शुरूआत की। इनका विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर पड़ गई। स्टीव स्मिथ 4, मार्नेस लबुछेन 19 रन बनाकर आऊट हो गए। इस बीच कप्तान मिचेल मार्श ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को मध्यक्रम में एलेक्स कैरी का सहयोग मिला। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 7, एरोन हार्डी 23, मिशेल स्टार्क 0 तो एडम जंपा 3 रन बनाकर आऊट हो गए। कैरी ने 74 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 270 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए जबकि मैथ्यू पॉट, आदिल राशिद और जैकब ने 2-2 विकेट लिए।

 

 

पहला वनडे जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया
सीरीज की बात करें तो टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। नॉटिंघम में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत लिया था। उक्त मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बेन डंकेट के 95, विल जैक के 62 रनों की बदौलत 315 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों पर 154 तो मार्नेस लबुछेन ने 61 गेंदों पर 77 रन बनाकर अपनी टीम को 44 ओवर में ही जीत दिला दी। 

 

टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। जब जोस प्रभारी थे, तो वह हमेशा पीछा करना पसंद करते। हमारे पास एक शक्तिशाली बल्लेबाजी इकाई है। हम उनपर दबाव डालेंगे और स्कोर का पीछा करेंगे। मुझे लगता है कि हमने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। बादल छाए रहने की स्थिति में, सपाट होने से पहले नई गेंद के साथ यहां कुछ किया जा सकता है। हम कड़ी मेहनत जारी रखना चाहते हैं और बल्ले से उन पर दबाव बनाना चाहते हैं। जोफ्रा आर्चर आज नहीं खेलेंगे। ओली स्टोन आए हैं।


वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन पहले बल्लेबाजी करके खुशी होगी। हम स्टार्क, हेज़लवुड और मैक्सवेल का फिर से स्वागत करते हैं, पूरा रोस्टर पाकर बहुत अच्छा लगा। हम उन्हें (ट्रैविस हेड पर) टीम में पाकर भाग्यशाली हैं, पिछले कुछ वर्षों से वह अविश्वसनीय फॉर्म में हैं। उम्मीद है कि मैं भी जल्द ही गेंदबाजी करूंगा।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, ओली स्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद