खेल डैस्क : लीड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत की लय जारी रखी है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 271 रन के टारगेट का बचाव कर रही ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिटिश टीम को 202 रन पर ऑलआऊट कर दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर जीत दिलाई थी जबकि दूसरे में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान मिचेल मार्श के 60 तो एलेक्स कैरी ने 66 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन की बदौलत 270 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने ही सर्वाधिक 49 रन बनाए। सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को 68 रन से जीत नसीब हो गई।
वनडे में लगातार सबसे ज्यादा जीत
21 - ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 - मई 2003)
14* - ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 - सितंबर 2024)
13 - श्रीलंका (जून 2023 - अक्टूबर 2023)
12 - दक्षिण अफ़्रीका (फरवरी 2005 - अक्टूबर 2005)
12 - पाकिस्तान (नवंबर 2007 - जून 2008)
12 - दक्षिण अफ्रीका (सितंबर 2016 - फरवरी 2017)
ऑस्ट्रेलिया अपने मौजूदा दौर की शुरुआत से पहले आठ में से सात वनडे मैच हार चुका था।
यह भी पढ़ें:- इधर फील्डर कम है ! बल्लेबाजी कर रहे Rishabh Pant सेट करने लगे फील्डिंग, Video
यह भी पढ़ें:- IND vs BAN : टेबल पर बल्ला टिकाकर ऋषभ पंत ने जोड़े हाथ, लगाया शतक, Video हो रही वायरल
ऑस्ट्रेलिया : 270-10 (44.4 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैथ्यू शॉर्ट (29) और ट्रेविस हेड (29) की बदौलत सधी हुई शुरूआत की। इनका विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर पड़ गई। स्टीव स्मिथ 4, मार्नेस लबुछेन 19 रन बनाकर आऊट हो गए। इस बीच कप्तान मिचेल मार्श ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को मध्यक्रम में एलेक्स कैरी का सहयोग मिला। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 7, एरोन हार्डी 23, मिशेल स्टार्क 0 तो एडम जंपा 3 रन बनाकर आऊट हो गए। कैरी ने 74 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 270 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए जबकि मैथ्यू पॉट, आदिल राशिद और जैकब ने 2-2 विकेट लिए।
इंग्लैंड : 202 (40.2 ओवर)
इंग्लैंड की खराब सधी हुई रही। चौथे ओवर में फिलिप सॉल्ट 12 तो 5वें में विल जैक 0 पर ही आऊट हो गए। कप्तान हैरी ब्रूक 4 ही रन बना पाए जबकि बेन डंकेट ने 32 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की सबसे बड़ी उम्मीद लियाम लिविंगस्टन पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। जेमी स्मिथ ने एक छोर संभाला और जैकबल और बायर्डन के साथ साझेदारियां निभाईं। जेमी ने 61 गेंदों पर 49 तो जैकब ने 35 गेंदों पर 25 तो बायर्डन ने 26 रन बनाए। आदिल राशिद जिन्होंने मैच में अपने 200 विकेट पूरे किए ने 34 गेंदों पर 27 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। इंग्लैंड 202 रन पर सिमट गई और 68 रन से मुकाबला गंवा दिया।
पहला वनडे जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया
सीरीज की बात करें तो टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। नॉटिंघम में खेला गया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत लिया था। उक्त मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बेन डंकेट के 95, विल जैक के 62 रनों की बदौलत 315 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों पर 154 तो मार्नेस लबुछेन ने 61 गेंदों पर 77 रन बनाकर अपनी टीम को 44 ओवर में ही जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, ओली स्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद