खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चैस्टर एल स्ट्रीट के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शुरूआती ओवरों में ही दो विकेट लेने के साथ ही हमवत्न मिशेल जॉनसन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी के जाने जाते स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार रहे हैं। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए एलेक्स कैरी के 77 रनों की बदौलत 304 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया पहले दो वनडे जीतकर पहले से सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट
380 - ग्लेन मैकग्राथ
380 - ब्रेट ली
291 - शेन वार्न
240* - मिचेल स्टार्क
239 - मिशेल जॉनसन
स्टार्क का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। उक्त मैच से पहले स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 मुकाबलों में 41 विकेट ली हैं। स्टार्क इस दौरान चार पारियों में चार विकेट लेने में सफल रहे हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ के 60 और एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर टीम स्कोर 304 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो वनडे जीत चुकी है। ऐसे में सीरीज जीत में महत्वपूर्ण मुकाबले में वह अपने हीरो ट्रेविस हेड के बगैर ही उतरी। ऑस्ट्रेलिया को भले ही बड़ी शुरूआत नहीं मिली लेकिन स्टीव स्मिथ के बाद कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी ने उत्कृष्ठ पारियां खेलकर स्कोर 7 विकेट पर 304 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल मार्श (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मैथ्यू पॉट्स।