Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान में कई ऐसे हादसे जानलेवा साबित हुए हैं। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैच में उस समय डर के मारे सभी की सांसे थम गई जब इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क वुड की एक गेंद बल्लेबाजी के दौरान अफगानी खिलाड़ी हशमतुल्ला शाहिदी के सिर पर जा लगी। गेंद इतनी तेज थी कि वह जमीन पर गिर गए और उनकी जांच के लिए फिज्यो को मैदान में आना पड़ा। 

PunjabKesari

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 30वें ओवर में वुड गेंदबाजी करने उतरे। इस ओवर की चौथी गेंद तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन वुड ने जैसे ही 30वें ओवर की पांचवी गेंद डाली तो स्ट्राइक पर खड़े शाहिदी ने इस बाॅल को खेलने की कोशिश की और ये बाउंसर गेंद उनके सिर के पीछे वाले हिस्से में जा लगी। उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था जिस कारण उनका बचाव हो गया लेकिन नेक पैड ना होने के कारण वह इस गेंद को सहन नहीं कर पाए और जमीन पर गिर गए। 

PunjabKesari

इस घटना के बाद मैदान पर फिज्यो को बुलाया गया और उनकी जांच की गई। हालांकि खिलाड़ी एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए खड़ा हो गया और अपनी पारी पूरी की।

PunjabKesari

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें - LINK