Sports

अनंतपुर : शम्स मुलानी (नाबाद 88) और तनुष कोटियान (53) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर एक समय 144 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में फंसी इंडिया ए की मैच में वापसी कराई। आज यहां इंडिया डी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने इस फैसले का सही साबित करते हुए इंडिया ए के 144 के स्कोर पर 6 विकेट विकेट चटकाते हुए उसे संकट में डाल दिया। 


प्रथम सिंह (7), मयंक अग्रवाल (7), तिलक वर्मा (10), रियान पराग (37) और कुमार कुशाग्र (28) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे समय में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आये शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने न केवल पारी को संभाला और रन भी बटोरे। तनुष कोटियान (53) और प्रसिद्ध कृष्णा (8) रन बनाकर आउट हुए। 

 

 

पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय इंडिया ने 8 विकेट पर 288 रन बना लिए है और शम्स मुलानी (नाबाद 88) और खलील अहमद (नाबाद 15) क्रीज पर है। इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा, विधवत कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए। सारांश जैन और सौरभ कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया डी : अथर्व तायडे, यश दुबे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, विधाथ कावेरप्पा
भारत ए : प्रथम सिंह, मयंक अग्रवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, खलील अहमद, आकिब खान